हाल ही में क्रिस जैरिको ने रैसल किंगडम 12 में कैनी ओमेगा के साथ एक शानदार मैच खेला और इस मैच को साल का सबसे बेहतरीन मैच भी कहा जा सकता है । भविष्य में इन दोनों का मुकाबला रैसलमेनिया में हो सकता था, लेकिन क्रिस जैरिको ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी कि इस साल इन दोनों के बीच री-मैच भी देखने को मिल सकता है । @IAmJericho Already set to go on the cruise, but #AlphaVsOmega on a boat needs to be a thing. Congrats on #WrestleKingdom12, such a phenomenal match. Would love to see more of you in NJPW. — JakeEBF (@JakeEBF) January 5, 2018 You never know… @jericho_cruise https://t.co/1s7aZxBJFE — Chris Jericho (@IAmJericho) January 5, 2018 क्रिस जैरिको ने 2017 शरद (ऑटम) की शुरुआत में यह कहा था कि उनका रॉक एन रैसलिंग रेजर अक्टूबर 2018 में होगा, जिम रॉस और जेरी लॉलर के वाई 2 जे के साथ क्रूज पर जुड़ने से यह लाइन-अप और मजबूत हुआ है। शिप पर रिंग ऑफ ऑनर टूर्नामेंट होने वाला है जिसे हम सी ऑफ द ऑनर के नाम से जानते हैं, इस टूर्नामेंट का विजेता को भविष्य में वर्ल्ड चैंपियनशिप खेलने को मिलेगा। इसमें कोडी और ब्रांडी रोड्स, द यंग बक्स , डाल्टन कासल और द ब्रिसकोस सरीखे दिग्गज भाग लेंगे। क्रूज पर जैरिको के साथ साथ फिल कैम्पबल, क्यंग, द डिव्स और चेरी बॉमस अपना म्यूजिकल परफॉर्मेन्स देंगे। इस दौरान मिक फॉली, डीडीपी, रेवेन, रे मिस्टीरियो, रिकी ड्रैगन स्टीमबोट, सोकल वैल के साथ-साथ क्रूज़ से लाइव पॉडकास्ट में जिम ब्रेयर, रॉन फ़ीनजेस और ब्रैड विलियम्स से कॉमेडी भी प्रस्तुत करेंगे । क्रिस जैरिको और कैनी ओमेगा के बीच रैसल किंगडम 12 में शानदार मैच देखने को मिला, अगर लोग इसके बाद भी इनके बीच री-मैच की उम्मीद कर रहें हैं तो यह कोई ताज़्ज़ुब की बात नहीं है। कैनी ओमेगा अभी NJPWके साथ जुड़े हुए हैं और ROH के साथ उनकी पार्टनरशिप काफी अच्छी चल रही है। जैरिको के ROH के साथ अच्छे रिश्ते हैं लेकिन इससे उनके और NJPW के रिश्ते पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। क्रिस जैरिको अपने इस क्रूज पर रैसलिंग के अलावा सब कुछ करने वाले हैं। हालांकि हमें पता है कि Y2J इसे शानदार बनाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं तो चीज़ें बदल भी सकती हैं। फिलहाल सबकी आंखे ट्विटर पर जमी हुई हैं और सभी लोग जैरिको के बारे में बातचीत भी कर रहें हैं। सभी Y2J से इससे जुड़ी और जानकारी लेना चाहते हैं, यह इवेंट क्रूज पर 27 से 31 अक्टूबर के बीच होने वाला है, तो इस बात में कोई दोराय नहीं है कि अभी इससे जुड़े कुछ और महत्वपूर्ण जानकारियां बाहर आ सकती हैं। लेखक –गैरी कैसीदी, अनुवादक- तनिष्क सिंह तोमर