क्रिस जैरिको का अभी WWE में शानदार सफर जारी है। क्रिस जैरिको ने बतौर हील WWE में जबरदस्त काम किया है और फैंस ने उनके किरदार को काफी ज्यादा पसंद किया है। लेकिन Cagesideseats की रिपोर्ट की मानें तो क्रिस जैरिको को रैसलमेनिया 33 में काम करने के लिए शैड्यूल नहीं किया है। WWE ड्राफ्ट के बाद क्रिस जैरिको और केविन ओवंस के बीच काफी गहरी दोस्ती हुई। इन दोनों की दोस्ती और साथ किए हुए सैगमेंट WWE रॉ के सबसे अच्छे काम में से एक हैं। लेकिन रोमन रेंस और सैथ रॉलिस की वजह से क्रिस जैरिको और केविन ओवंस की दोस्ती में दरार पड़ना शुरु हो गई है। इस तरह की भी बातें सामने आई है कि WWE इस दोस्ती के टूट जाने के बाद केविन ओवंस और जैरिको के बीच मैच पर काम कर रही है। ये सब क्रिस जैरिको के WWE से ब्रेक लेने से पहले पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है। क्रिस जैरिको के शानदार काम अंत रैसलमेनिया 33 में होगा, तो वही सबसे बैस्ट रहेगा। लेकिन अभी सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक जैरिको रैसलमेनिया 33 का हिस्सा नहीं होंगे, ऐसे में वो शायद रैसलमेनिया से पहले ही WWE छोड़कर चले जाएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक अगर क्रिस जैरिको फैंस के बीच इसी तरह से अपना प्रभाव छोड़ने में कामयाब रहे, तो उन्हें रैसलमेनिया में शामिल किया जा सकता है। क्रिस जैरिको और केविन ओवंस मौजूदा समय में कंपनी के सबसे अच्छे माइक वर्कर हैं और ऐसे में उनका रैसलमेनिया जैसे मेगा इवेंट में होना बेहद अच्छा होगा। फिलहाल क्रिस जैरिको के मौजूदा स्टेटस को लेकर स्थिति साफ नहीं है, फिर भी WWE उन्हें रैसलमेनिया 33 का हिस्सा बनाने की पूरी कोशिश कर सकती है। इस बात का पता आने वाले समय में ही चल पाएगा। सभी ऱैसलिंग फैंस उम्मीद करेंगे कि जैरिको और ओवंस रैसलमेनिया 33 का हिस्सा बनें। वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरीके से क्रिस जैरिको और केविन ओवंस की दोस्ती में दरार आई: