WWE में वापसी करने को लेकर क्रिस जैरिको का बेहद चौंकाने वाला बयान

क्रिस जैरिको हाल ही में The Other Guys Podcast पर नजर आए। पोडकास्ट में बात करते हुए जैरिको ने दोबारा WWE में आने को लेकर सवालों का बड़ी बेबाकी के साथ जवाब दिया। 'द अयातुल्लाह ऑफ रॉक एंड रोला' ने कहा कि अगर वो फिर से रैसलिंग नहीं कर पाए तो उन्हें द्वारा किए गए काम से वो बेहद संतुष्ठ होंगे। क्रिस जैरिको ने कहा, "क्या मैं फिर से रिंग में नजर आऊंगा? शायद। अगर मैं दोबारा रैसलिंग नहीं कर पाया तो भी मुझे कोई मलाल नहीं होगा। पिछले कुछ सालों में क्रिस जैरिको WWE में आते जाते रहे हैं। वो कंपनी में आकर फिर वापिस चले जाते हैं और वो फिलहाल अपने बैंड फॉज़ी के साथ काम में लगे हुए हैं। जैरिको ने 'लिस्ट ऑफ जैरिको' के साथ शानदार काम किया था और केविन ओवंस के साथ यूएस चैंपियनशिप के लिए लड़ाई से फाइट को खत्म किया। जैरिको ने बताया कि करियर के दौरान उन्होंने लगभग सभी रैसलरों के साथ मैच लड़े हैं और उनके लिए कोई ड्रीम मैच नहीं बचा है। उन्होंने कहा कि अगर वो वापसी करते भी हैं, तो वापसी को लेकर जो स्टोरीलाइन होंगी वो उन्हें ज्यादा पसंद आएगी। "अगर मेरे सामने WWE द्वारा अच्छी कहानी रखी जाती है तो मैं जरूर आऊंगा। फिर मुझे फर्क नहीं पड़ता कि मैं जॉन सीना के खिलाफ लडूं या फिर एंजो अमोरे के खिलाफ। स्टोरीलाइन अच्छी हुई तो पूरी जान लगा दूंगा और लोगों को भी वो पसंद आएगी। अगर स्टोरी अच्छी नहीं हुई, तो मेरा आना मुश्किल भी हो सकता है।" लोगों की फॉजी बैंड में काफी दिलचस्पी बढ़ी है। उनके गाने 'Judas' को यूट्यूब पर 80 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। उनकी इसी नाम से एल्बम भी अगले महीने आएगी, उसके बाद बैंड के टूर भी हो सकते हैं। फॉजी के अलावा जैरिको टीवी पर भी नजर आते हैं। वो "Dancing with the Stars" और "Whose Line is it Anyway?" जैसे शो का हिस्सा बन चुके हैं और हाल ही में उन्होंने अपनी चौथी किताब "No is a four letter word" भी लॉन्च की है।