APnews को हाल ही में सुपरस्टार क्रिस जैरिको ने अपना इंटरव्यू दिया। क्रिस जैरिको ने यहां अपने WWE फ्यूचर को लेकर कई हिंट दिए। उनका कहना था कि अगर उन्होंने जल्द ही कोई रैसलिंग नहीं लड़ी तो उन्हें परेशानी झेलनी पड़ सकती है। प्रोफेशनल रैसलिंग में क्रिस जैरिको को 27 साल हो चुके है। साल 1999 में क्रिस जैरिको मेन रोस्टर में आए थे। 46 साल के इस सुपरस्टार ने यहां पर कई चैंपियनशिप अपने नाम की। चाहे WWE हो या फिर WWF चैंपियनशिप और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप सभी वो अपने नाम कर चुके है। स्मैकडाउन लाइव में जब से केविन ओवंस ने उनके ऊपर हमला किया तब से वो टीवी से आफ एयर हो चुके है। क्योंकि उन्हें अपने बैंड फौजी के टूर पर जाना था। इसलिए उन्हें WWE से जाना पड़ा। क्रिस जैरिको का ये टूर जून तक चलेगा। फिलहाल उनका पूरा फोकस अपने बैंड पर है। जैरिको ने इस इंटरव्यू में अपने करियर के बारे में बात की। उनका कहना था कि,"WWE एक ब्रांंड है। मैं उसका एक छोटा सा हिस्सा हूं। सबसे बड़ी बात ये है कि लोग इसे पसंद करते है। लेकिन ये हमारा बैंड है। लोग इसे भी देखना चाहते है। इसके लिए मैंने काफी पहले से सोचा हुआ था। मैं यहां से कभी नहीं जाऊंगा। और ना ही WWE से जाऊंगा। क्योंकि WWE ने ही आज मुझे इस मुकाम तक पहुंचाया है। और अगर मैं आगे फाइट नहीं करूंगा तो इससे मुझे परेशानी हो जाएगी। क्योंकि ये मेरी आदत और जूनून है"। जैरिको का ये भी कहना था कि मैं WWE का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हूं। लेकिन बैंड भी मेरे लिए महत्वपूर्ण है।लोग इसे आकर देखते है। WWE फैंस भी इसे काफी देखते है। क्रिस जैरिको को 28 जून को सिंगापुर में होने वाले लाइव इवेंट के लिए एडवर्टाइज किया गया है। इसके अलावा 30 जून और 1 जुलाई को टोक्यो में होने वाले लाइव इवेंट के लिए भी जैरिको को एडवर्टाइज किया गया है।