WWE सुपरस्टार क्रिस जैरिको को शायद अभी रिंग से कुछ वक्त के लिए दूर रहना होगा। क्रिस जैरिको के बैंड फोजी ने अक्टूबर और नवंबर के लिए एक दौरे का एलान किया है जिससे साफ है कि साल 2017 में क्रिस जैरिको WWE से काफी वक्त के लिए बाहर रहेंगे। क्रिस जैरिको का साल 2016 काफी अच्छा रहा था ये वैसा ही टाइम था जब साल 2008 में जैरिको ने काम किया था। जैरिको ने इस बार खुद को हील में बदला और WWE यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवंस के साथ मिलकर काम किया जिसको फैंस ने पसंद किया। क्रिस जैरिको रिंग में जितने शानदार है उतने ही रिंग के बाहर भी। क्रिस जैरिको का बैंड के लिए गाया हुआ "जूडस " गाना काफी चर्चित हुआ और लगभग 5 मिलियन हिट्स यूट्यूब पर मिले। जैरिको का बैंड फोजी अब वर्ल्ड टूर कर रहे हैं और लगता नहीं है कि अब ये रुकने वाले है। फोजी अब अक्टूबर और नवंबर एक और टूर करने वाले हैं। रैसलिंग ऑब्जर्वर डेव मेल्टजर के मुताबिक टूर के रहते हुए क्रिस जैरिको को फिलहाल के लिए WWE से दूर रहना होगा। कयास लगाया जा रहा है कि क्रिस जैरिको बैंड के बाद रिलैक्स कर सकते हैं और रॉयल रंबल के वक्त दस्तक दे सकते हैं। क्रिस जैरिको उर्फ रॉक एन रोला अब जब बाहर रहेंगे तो समोआ जो , सैथ रॉलिंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसे सुपरस्टार को रॉ रोस्टर में ज्यादा नाम मिलेगा। रॉ के पीपीवी में ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में स्ट्रोमैन तो नहीं दिखेंगे लेकिन बाकी सारे सुपरस्टार्स का जलवा देखने को मिल सकता है। यूएस चैंपियन जीतने के बाद क्रिस जैरिको को स्मैकडाउन में डाला गया और ब्लू ब्रांड में केविन ओवंस ने यूएस टाइटल के लिए जैरिको को मात दी लेकिन मैच के बाद ओवंस ने जैरिको पर हमाला किया और मार-मार के उनकी हालत खराब कर दी जिसके बाद जैरिको नजर नहीं आए। वहीं अब अपने बैंड के चलते जैरिको लंबे वक्त के लिए बाहर रहेंगे, देखना होगा कि ये बड़ा सुपरस्टार कब वापसी करता है।