क्रिस जैरिको, न्यू जापान प्रो रैसलिंग (NJPW) के रैसल किंगडम 12 में कैनी ओमेगा से लड़ने वाले हैं। द क्लीनर के खिलाफ मैच के पहले अपने पॉडकास्ट 'टॉक इज जैरिको' पर Y2J ने इस अहम मुकाबले के पहले बात की। साल 1999 के बाद पहली बार क्रिस जैरिको WWE के बाहर किसी अन्य प्रमोशन में लड़ते नज़र आएंगे। रैसलमेनिया भी नजदीक है और वहां पर ओमेगा के दस्तक देने की उम्मीद जताई जा रही हैं। लेकिन जैरिको ने साफ़ कर दिया है की वो रैसलमेनिया में भाग नहीं लेंगे। इसके अलावा उन्होंने WWE द्वारा पेश किये किसे भी मैच कार्ड के संभावना से इंकार कर दिया है। NJPW के पूर्व रैसलर और मौजूदा कमेंटेटर डॉन कैलिस से बात करते हुए क्रिस जैरिको ने इस मैच के पीछे के अपने मकसद और इसके लिए तैयार होने की वजह का खुलासा किया। जैरिको ने बताया कि जब उनके सामने इस मैच का प्रस्ताव पेश किया गया तब उनके सामने एक बड़ा मौका पेश किया गया। एक साल पहले तक जैरिको WWE में थे और हो सकता है अगले साल ओमेगा WWE का हिस्सा हो। वहीं जापान उनके लिए हमेशा से खास रहा है जिसकी वजह से वो इस प्रस्ताव को इंकार नहीं कर सके। टॉक इज जैरिको पॉडकास्ट पर बात करते हुए जैरिको ने आगे कहा कि वो WWE के साथ रैसलमेनिया तक जुड़े नहीं रह सकते। वो इस समय अपने बैंड के साथ दौरे पर हैं और उनका मानना है कि WWE में लगभग सभी स्टार्स के खिलाफ वो लड़ चुके हैं और इसलिए WWE में उनकी दिलचस्पी कम हो गयी है। हालांकि उनकी भिड़ंत अबतक ब्रॉन स्ट्रोमैन या फिर ब्रॉक लैसनर से नहीं हुई लेकिन इसकी संभावना ना के बराबर है। जैरिको ने यहां तक कहा कि ओमेगा के खिलाफ उनका मैच रैसलिंग जगत का सबसे बड़ा मैच होगा जिसकी बराबरी रैसलमेनिया पर अंडरटेकर बनाम जॉन सीना ही कर सके। इसके बाद जैरिको ने ओमेगा के खिलाफ उनके फिउड के बारे में बात की जिसमे उन्होंने बताया कि कैसे ट्वीट कर उन्होंने ओमेगा को चुनौती दी। जैरिको ने खुलासा करते हुए कहा कि उनका वो ट्वीट गलती से चला गया था। इसके साथ साथ इसपर विंस मैकमैहन की प्रतिक्रिया भी सामने आई। दोनों स्टार्स की भिड़ंत टोकियो डोम में होने वाली रैसल किंगडम 12 पर होगी। क्रिस जैरिको दुनिया के सबसे बड़े रैसलर्स में से एक हैं और इसलिए उनके इस किरदार के इस्तेमाल से मैच के बिल्ड अप की तैयारी की जा रही थी। लेखक: गैरी कैसीडी, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी