क्रिस जैरिको ने अपने इंस्टाग्राम पर साल 2008 का लैडर मैच पोस्ट किया, जब उन्होंने शॉन माइकल्स का सामना किया था जिसको उन्होंने सबसे अच्छा मैच बताया है। When people ask me what my favorite match is, I always say the ladder match vs @officialshawnmichaels from No Mercy on Oct 5, 2008!. The match, the story, the build up, the finish...it was the culmination of one of the best told stories & angles in @wwe history! Thanks Shawn! A post shared by Chris Jericho (@chrisjerichofozzy) on Oct 5, 2017 at 12:00pm PDT इस मैच की स्टोरीलाइन काफी दिलचस्प थी क्योंकि इससे पहले शॉन माइक्लस को संन्यास के लिए कहा जा रहा था , जिसके चलते उनका फिउड जैरिको के साथ रखा गया। जब संन्यास के लिए स्टोरीलाइन बनाई जा रही था कब गलती से जैरिको का पंच माइकल्स की पत्नी को लग गया था जिसके बाद शॉन और जैरिको का मैच हुआ जिसमें HBK ने जीत दर्ज की। इतना ही नहीं इन दोनों का फिउड चलता रहा , वहीं नो मर्सी में जैरिको ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को लैडर मैच में शॉन माइकल्स के खिलाफ डिफेंड किया। उस समय क्रिस जैरिको और माइकल्स के मैच को काफी पसंद किया गया। हालांकि क्रिस जैरिको ने जीत हासिल की थी और मैच में शानदार स्किल्स देखने को मिले थे , मैच के बाद शॉन माइकल्स को फैंस ने स्टैंडिंग ऑवेशन दिया था। फिलहाल, क्रिस जैरिको अभी अपने बैंड के साथ व्यस्त है जिसके चलते वो WWE का हिस्सा नहीं बन पा रहे है, लेकिन ब्रेक पर जाने से पहले जैरिको ने अपने करियर का पहला यूएस टाइटल जीता था। उम्मीद है कि क्रिस जैरिको जल्द रिंग में लौटे। आप इस वीडियो में देख सकते हैं क्रिस जैरिको और शॉ माइकल्स का ऐतिहासिक मैच।