क्रिस जैरिको ने अपने इंस्टाग्राम पर साल 2008 का लैडर मैच पोस्ट किया, जब उन्होंने शॉन माइकल्स का सामना किया था जिसको उन्होंने सबसे अच्छा मैच बताया है।
इस मैच की स्टोरीलाइन काफी दिलचस्प थी क्योंकि इससे पहले शॉन माइक्लस को संन्यास के लिए कहा जा रहा था , जिसके चलते उनका फिउड जैरिको के साथ रखा गया। जब संन्यास के लिए स्टोरीलाइन बनाई जा रही था कब गलती से जैरिको का पंच माइकल्स की पत्नी को लग गया था जिसके बाद शॉन और जैरिको का मैच हुआ जिसमें HBK ने जीत दर्ज की। इतना ही नहीं इन दोनों का फिउड चलता रहा , वहीं नो मर्सी में जैरिको ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को लैडर मैच में शॉन माइकल्स के खिलाफ डिफेंड किया। उस समय क्रिस जैरिको और माइकल्स के मैच को काफी पसंद किया गया। हालांकि क्रिस जैरिको ने जीत हासिल की थी और मैच में शानदार स्किल्स देखने को मिले थे , मैच के बाद शॉन माइकल्स को फैंस ने स्टैंडिंग ऑवेशन दिया था। फिलहाल, क्रिस जैरिको अभी अपने बैंड के साथ व्यस्त है जिसके चलते वो WWE का हिस्सा नहीं बन पा रहे है, लेकिन ब्रेक पर जाने से पहले जैरिको ने अपने करियर का पहला यूएस टाइटल जीता था। उम्मीद है कि क्रिस जैरिको जल्द रिंग में लौटे। आप इस वीडियो में देख सकते हैं क्रिस जैरिको और शॉ माइकल्स का ऐतिहासिक मैच।