AEW के आने के बाद से ही कई WWE स्टार्स कंपनी को छोड़ कर इस नये प्रमोशन से जुड़ गए हैं। इसी कड़ी में अब एक और नया नाम जल्द ही जुड़ सकता है। हाल में ही AEW चैंपियन क्रिस जैरिको ने EC3 के साथ फोटो शेयर की हैं। इस फोटो को शेयर करने के साथ ही उन्होंने फोटो का कैप्शन लिखा है कि भविष्य में प्रतिभाशाली EC3 के साथ बड़ी चीज़ें हो सकती हैं। View this post on Instagram Great chat with @therealec3 tonight in Orlando! Big things coming in the future for this talented brother .... @allelitewrestling A post shared by Chris Jericho (@chrisjerichofozzy) on Feb 7, 2020 at 9:45pm PSTउनके इस ट्वीट के बाद से ही अब उनके AEW ज्वाइन करने को लेकर खबरें शुरू हो गई हैं। EC3 पिछले कुछ समय से लगातार चोट की वजह से इन रिंग एक्शन से दूर हैं। हाल में ही डेव मेल्टजर ने इस बात की रिपोर्ट की थी कि विंस अब उन्हें कोई भी बड़ा पुश नहीं चाहते हैं। जिसके बाद से उनके पुश को लेकर भी सवाल उठ रहे थे। ये भी पढ़ें: SmackDown में रोमन रेंस का मैच ऐलान होने के बाद फैंस ने ट्विटर पर निकाली अपनी भड़ासआप को बता दें कि उनके TNA और NXT के रन के बाद इस बात की उम्मीद की जा रही थी कि कंपनी उन्हें मेन रोस्टर में डेब्यू के बाद बड़ा पुश दे सकती हैं। लेकिन इसके बाद भी वो लगातार लोअर मिड कार्ड का हिस्सा बने हुए हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE उनकी वापसी के बाद से उन्हें किस तरह से आगे बुक करती हैं। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं