क्रिस जैरिको ने अपने करियर के सबसे बड़े मैच को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की शानदार तस्वीर

बहुत कम लोगों का कैरियर क्रिस जैरिको जैसे होता है। जब वह न्यू जापान के पावर स्ट्रगल स्क्रीन पर दिखाई दिए और IWGP North American Heavyweight Championship के लिए केनी ओमेगा को चुनौती दी तो उन्होंने दुनिया को हिलाकर रख दिया था लेकिन फिर क्रिस जैरिको अपने बैंड फॉजी के साथ दौरे से वापस लौट आए। उन्होंने हाल ही में अपना 47 वें जन्मदिन का जश्न मनाया और Y2J अपनी साधारण तस्वीर से एक बोल्ड स्टेटमेंट देना चाहते थे। क्रिस जैरिको का फिजिक हमेशा से शानदार रहा है और उम्र के साथ साथ उनका शरीर और भी अधिक ठोस हो गया है। हालांकि शानदार फिजिक होने के बाद भी वह अपने शरीर के लिए कभी नहीं जाने गए। संभवत उनके करियर का सबसे बड़ा मैच जल्द ही आने वाला है। ऐसा लगता है कि रैसल किंगडम 12 के दौरान कुछ विशेष होने वाला हैं।

Ad

47....

A post shared by Chris Jericho (@chrisjerichofozzy) on

क्रिस जैरिको 47 वर्षीय होने के बाद भी उनमें से सबसे अच्छे रैसलर हैं। उन्हें टोक्यो में Wrestle Kingdom 12 में दुनिया के सबसे महानतम रैसलर में एक के साथ प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा और यह मुकाबला देखने से कोई भी चूकना नहीं चाहेगा। क्रिस जैरिको ने अपना 47 वां जन्मदिन यूरोप दौरे पर फ़ॉजी के साथ सड़क पर मनाया लेकिन पूरे विश्व से उनके प्रशंसकों ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। केनी ओमेगा को ध्यान रखते हुए क्रिस जैरिको यह साबित करने की पूरी कोशिश करेंगे कि उन्हें दुनिया में सर्वश्रेष्ठ क्यों माना जाना चाहिए। क्रिस जैरिको और केनी ओमेगा इस बड़े मैच में आग लगाने की पूरी तैयारी कर रहें हैं। वास्तविक में ये प्रतियोगिता प्रशंसकों के लिए सोने पर सुहागा हो सकती है। हमें इस मैच में विशाल रोमांच देखने को मिलेगा। यह एक बहुत ही अद्भुत कल्पना है और यह मैच न्यू जापान के रिंग में होने वाला है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications