क्रिस जैरिको ने Money in the Bank लैडर मैच को लेकर बड़ा राज़ खोला

क्रिस्टोफर कीथ इर्विन उर्फ क्रिस जैरिको, रैसलिंग जगत का एक ऐसा नाम जिनसे कामयाबी की हर सीढ़ी चढ़ी। 46 साल के क्रिस जैरिको को WWE के महानत एंटरटेनर और जबरदस्त रैसलरों की लिस्ट में शामिल करें, तो कुछ गलत नहीं होगा। क्रिस जैरिको एक तरह से ऑलराउंडर इंसान हैं। वो रैसलर, बिजनैस मैन, पोडकास्टर, सिंगर, राइटर भी हैं। क्रिस जैरिको के पोडकास्ट Talk is Jericho के हालिया एपिसोड में मिस्टर मनी इन द बैंक बैरन कॉर्बिन नजर आए। अपने पोडकास्ट के दौरान क्रिस जैरिको ने मनी इन द बैंक से जुड़ा एक बड़ा राज़ बताया, जिसके बारे में कोई नहीं जानता था। हम आपको कई बार बता चुके हैं कि WWE में मनी इन द बैंक लैडर मैच का आइडिया क्रिस जैरिको की ही देन है। 'द अयातुल्लाह ऑफ रॉक एंड रोला' ने बताया कि मनी इन द बैंक लैडर मैच का आइडिया उनका और पूर्व WWE क्रिएटिव बॉस ब्रायन ग्यूरिट्ज का था। जैरिको ने बताया, "रैसलमेनिया 21 से पहले काफी सारे रैसलरों के पास कोई भी अच्छी स्टोरीलाइन नहीं था। इस लिस्ट में केन, ऐज, क्रिश्चन, क्रिस बैन्वा, शैल्टन बैंजामिन जैसे बड़े रैसलरों का नाम था। WWE को खुद समझ नहीं आ रहा था कि इन रैसलरों के साथ क्या किया जाए, ऐसे में वो लोग काफी सारे आइडियाज आगे आए। तब तय किया गया कि कई रैसलरों के बीच लैडर मैच कराया जाएगा। लेकिन ब्रायन ने कहा कि किस चीज के लिए रैसलर्स लैडर मैच करेंगे? तब मैंने कहा कि क्यों ना रैसलरों को एक कॉन्ट्रैक्ट दिया जाए, जिसमें हो कि उस कॉन्ट्रैक्ट को जीतने वाले रैसलर को अगले दिन टाइटल जीतने का मौका मिलेगा।" उसके बाद ब्रायन ने विंस मैकमैहन से बात की। विंस मैकमैहन ने ब्रायन कहा कि आइडिया अच्छा है लेकिन टाइटल जीतने का मौका पूरे साल में कभी भी मिल सकता है। विंस मैकमैहन की डिमांड थी कि ये कॉन्ट्रैक्ट एक ब्रीफकेस के अंदर होगा। क्रिस जैरिको फिलहाल WWE से ब्रेक लिए हुए हैं, हालांकि वो पिछले हफ्ते सिंगापुर और जापान में हुए लाइव इवेंट्स में नजर आए। उम्मीद है कि वो जल्द ही फिर से WWE रिंग में वापसी कर लेंगे।