Barstool Sports' 'From the Top Rope' के पोडकास्ट में क्रिस जैरिको ने शिरकत की जहां उन्होंने बताया कि वो साल 2016 की सर्वाइवर सीरीज में शेन मैकमैहन के बारे में बताया।
क्रिस जैरिको एक दिग्गज है जिसने लंबे समय से रैसलिंग के बिजनेस में अपना योगदान दिया है। आज के दौर में भी जैरिको किसी यंग सुपरस्टार्स ने कम नहीं है। साल 2016/17 जैरिको के लिए काफी अच्छा रहा। रैसलमेनिया में मैच और रॉ में केविन ओवंस के साथ करीबी दोस्ती ।
साल 2016 में हुआ सर्वाइवर सीरीज में 5 ऑन 5 एलिमिनेशन मैच में हिस्सा लिया था। जैरिको के साथ रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन और केविन ओवंस थे। जबकि स्मैकडाउन की टीम में एजे स्टाइल्स, डीन एम्ब्रोज , रैंडी ऑर्टन , ब्रे वायट और शेन मैकमैहन शामिल थे। मैच के दौरान शेन मैकमैहन ने क्रिस जैरिको को अपने पंच से अटैक किया और एक पंच जैरिको के चेहरे पर लग गया। जिसके बाद क्रिस काफी बौखला और गुस्से में आ गए थे लेकिन रिंग वापसी करते हुए उन्होंने पलटवार किया।
जैरिको ने उसके बाद रिंग में शेन को ड्रॉप किक मारी और लगातार शेन पर अटैक करते रहे। पहले किक शेन की चेस्ट पर लगी जबकि दूसरी बार टॉप रोप से जैपिको ने शेन के चेहरे पर ड्रॉप किक मार दी। वहीं पोडकास्ट को खत्म करते हुए कहा कि शेन रिंग में काफी मजेदार रैसलर है और केविन ओवंस के खिलाफ अगर उनका फिउड होता है तो काफी रोमांचक मैच देखने को मिलेगा।.@IAmJericho talks about the time he had to put @shanemcmahon in his place...
FULL EPISODE:https://t.co/WcfTSGCl3G pic.twitter.com/8aeipzHQxr — From The Top Rope (@FromTheTop) August 31, 2017