क्रिस जेरिको ने 'लिस्ट ऑफ़ जेरिको' के पीछे की असली कहानी बताई

WWE रॉ चैंपियन केविन ओवन्स के साथ क्रिस जेरिको अभी मंडे नाइट रॉ का सबसे मजेदार सेगमेंट कर रहे हैं। जो भी जेरिको और उनके खास दोस्त का अपमान करता है, जेरिको उसका नाम 'लिस्ट ऑफ़ जेरिको' में डाल देते हैं। हाल ही में फाइट नेटवर्क के 'द लॉ' पर जेरिको दिखाई दिए और इस कांसेप्ट के शुरुआत पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि ये उनका आइडिया नहीं था बल्कि WWE के लेखक और पूर्व ROH रैसलर जिमी जैकब्स का आईडिया था। उन्होंने कहा: “मैं चाहता हूँ कि इसका श्रेय मुझे दिया जाये, लेकिन ये आईडिया जिम्मी जैकब्स का है, जो अब WWE में लेखक बन चुके हैं। उनका असली नाम है क्रिस स्कोबिल्ले लेकिन उनका रैसलिंग नाम है जिम्मी जैकब्स। रिंग ऑफ़ ऑनर के प्रसंशक इन्हें अच्छे से जानते होंगे। उन्होंने बताया कि उन्हें ऐसा आईडिया आया है और मैं इसमें कुछ नाम लिख दूँ। मैंने कहा, 'कमाल का आईडिया है' और फिर हमने इसपर अमल किया।" जेरिको ने बताया कि कैसे इस कांसेप्ट के लिए आगे के कुछ हफ्तों तक तैयारी चली। इस लिस्ट को लोकप्रिय बनाने में उन्होंने द न्यू डे के योगदान का भी जिक्र किया, खासकर ज़ेवियर वुड्स के रिएक्शन का जब उन्हें मालूम हुआ कि उनका नाम भी लिस्ट में शामिल है: “जी बिल्कुल, आप इसे एक बार करते हैं और ये मजेदार होता है। फिर हम इसे अगले हफ्ते दोहराते हैं और इसकी थोड़ी चर्चा होती है और तब आपको पता चलता है कि आप इसे और बड़ा बना सकते हैं। लिस्ट को मैं और मोटा बनाना चाहता हूँ ताकि इससे मैं किसी पर वार कर सकूं। "इसके बाद उन्होंने एक लाल कागज लिया और कहा कि ये लिस्ट ऑफ़ जेरिको है। अब ये चीज़ बढ़ते जा रही है। फिर एक हफ्ते मैं कहा कि आपने लिस्ट में जगह बना ली है, इसपर दर्शकों की जोरदार प्रतिक्रिया आई जिसकी मुझे उम्मीद नहीं थी"। "इसके बाद अगले हफ्ते में न्यू डे के साथ था और मैंने तीनों का नाम इसमें जोड़ा और उनसे कहा कि उन्हें इसे कामयाब बनाना है। ये काम वुड्स ने बहुत अच्छे से किया। अगर दर्शक इसपर हँसते तो ये कामयाब न होता और उन्होंने ऐसा दिखाया की इसपर उनका नाम होना उनके लिए अच्छा नहीं है।" क्रिस जेरिको ने ये भी बताया कि कैसे वे द लिस्ट की लोकप्रियता को लेकर विंस मैकमैहन के साथ मजाक किया करते थे। इसके अलावा जेरिको ने कुछ गिम्मिक की बढ़ोतरी के लिए सहजता और प्राकृतिक प्रगति पर जोर दिया। “मैं उस दिन विंस से बात कर रहा था और मैंने उन्हें बताया कि लिस्ट की लोकप्रियता आधे रॉस्टर से ज्यादा हो चुकी है और उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि लिस्ट काम कर जाएगी। ये चीज़ असली ज़िन्दगी में है ही नहीं और अब WWE में में इसका किरदार बन चुका है। अच्छा गिम्मिक और अच्छी चीज़ें अपने आप हो जाती हैं। आप जबरदस्ती कोई चीज़ दर्शकों पर नहीं थोप सकते। ये अपने आप होता है। इसकी तुलना मैं केवल एक ही चीज़ से कर सकता हूँ और वो है साल 2008 में मैंने जिस तरह से शॉन माइकल्स से बात की थी। वो केवल एक रात का काम था, जो 7 महीनों तक चला और फिर इसी की वजह से वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मुकाबला हुआ।” क्रिस जेरिको रॉस्टर के सबसे ज्यादा लोकप्रिय रैसलर में से एक हैं और इसका श्रेय उनकी रचनात्मकता और अपने आप को नए ढंग से उभारने को दिया जाता है। ये उनके करियर का एक बेहतरीन दौर है। "इट" और "सुपर इडियट" जैसे छोटे शब्द और "द लिस्ट ऑफ़ जेरिको" जैसे चीज़ों के साथ लोकप्रिय होना कोई आम बात नहीं है। इससे साबित होता है कि वे नौ बार के IC क्यों हैं। हर हफ्ते दर्शक ये देखने के लिए उत्सुक रहते हैं कि जेरिको बोले, "तुम्हारा नाम लिस्ट में आ चुका है।" ये रहा वीडियो जिसमे आपको पता लगेगा कि "लिस्ट ऑफ़ जेरिको" की शुरुआत कैसी हुई:

youtube-cover
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications