क्रिस जैरिको का हाल में डेव लाग्रेका और बुली रे ने Busted Open Radio show में इंटरव्यू लिया। उस शो में जैरिको ने WWE के साथ उनके मौजूदा रन के बारे में बात की, इसके अलावा उन्होंने मौजूदा समय में कंपनी के बेस्ट सुपरस्टार के बारे में भी बताया। 2 मई को क्रिस जैरिको का WWE के साथ मौजूदा रन खत्म हुआ और अब वो अपने बैंड फोजी के साथ टूर पर जाएंगे और उनका पूरा ध्यान अब उसी पर रहेगा। जैरिको के मुताबिक, "एजे स्टाइल्स इस समय कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार है। मुझे पता है मैं उनके साथ दो महीने और काम कर सकता था। मैं उन्हें चोटी-2 चीजें सीखने में मदद कर सकता था, जो उन्हें WWE में काम आ सकती थी।" स्टाइल्स के WWE में रॉयल रंबल के समय डैब्यू के बाद जैरिको के साथ तीन मैच हुए, जिसमें वो 2 जीते। उसके बाद जैरिको और स्टाइल्स ने साथ में टीम बनाई जिसका नाम Y2AJ था। हालांकि उनकी टीम काफी कम समय तक रहा, क्योंकि न्यू डे से हारने के बाद जैरिको ने स्टाइल्स के ऊपर हमला कर दिया। इसके बाद यह दोनों फिउड में आए और स्टाइल्स फेस के तौर पर आकर रहे। इन दोनों की फिउड रैसलमेनिया 32 तक चली, जहां क्रिस जैरिको की जीत हुई।
2 मई को स्मैकडाउन लाइव के मेन इवेंट में जैरिको यूएस चैंपियनशिप को केविन ओवंस के खिलाफ हार गए थे। मैच के बाद ओवंस ने जैरिको के ऊपर हमला कर दिया था और उसी कारण अब उन्होंने टीवी से ब्रेक ले लिया। हालांकि जिस तरह से जैरिको और ओवंस की कहानी को खुला छोड़ दिया गया, उससे एक बात तो साफ है कि अपने बैंड फोजी के साथ टूर खत्म करने के बाद टीवी पर आकर उस फिउड को आगे बढ़ा सकते हैं।