मेरा डैब्यू WWE इतिहास के सबसे यादगार डैब्यू में से एक है: क्रिस जैरिको

WWE लैजेंड क्रिस जैरिको The Cult of Whatever पर बातचीत के दौरान अपने रॉ डैब्यू के बार में चर्चा की। क्रिस जैरिको ने मंडे नाइट रॉ पर साल 1999 में डैब्यू किया था। बातचीत के दौरान 'द अयातुल्लाह ऑफ रॉक एंंड रोला' ने कहा कि उनका डैब्यू WWE इतिहास के सबसे बढ़िया डैब्यू में से एक है। Y2J नाम से फेमस क्रिस जैरिको ने बताया कि उनके डैब्यू के वक्त जो काउंटडाउन क्लोक इस्तेमाल की गई थी, वो जैरिको का ही आइडिया था। इसके बाद विंस मैकमैहन ने फैसला लिया कि इस क्लोक का इस्तेमाल द रॉक के प्रोमो के बीच में किया जाएगा। जैरिको ने बताया कि उन्हें डैब्यू के दौरान जो फैंस का रिएक्शन मिला था, वो उनके करियर का सबसे अच्छा रिएक्शऩ था। उन्होंने आगे कहा कि एटिट्यूड एरा में WWE एक अलग ही मुकाम पर थी क्योंकि उस समय इंटरनेट इतना पॉपुलर नहीं था। "मेरे हिसाब से वो मेरे करियर का सबसे बढ़िया क्राउड रिएक्शन था। काफी लोगों को लग रहा था कि ये मैं ही होऊंगा लेकिन कई लोगों को इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी।" इस बात में कोई शक नहीं है कि क्रिस जैरिको का WWE डैब्यू कंपनी के इतिहास के सबसे बड़े डैब्यू में से एक है। 1999 को शिकागो में हुई रॉ के दौरान जैरिको ने डैब्यू किया था। ये डैब्यू उस वक्त हुआ था, जब द रॉक रिंग में खड़े होकर द बिग शो के खिलाफ प्रोमो कर रहे थेे। डैब्यू के बाद उन्होंने कहा कि "Raw Is Jericho" में आपका स्वागत है। जैरिको के WWE डैब्यू की वीडियो और उनके पहले प्रोमो को आप नीचे देख सकते हैं।

Ad
youtube-cover
Ad


47 साल के क्रिस जैरिको ने प्रोफेशनल रैसलिंग की दुनिया में बहुत बड़ा नाम कमाया है। वो 9 बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रह चुके हैं, जोकि एक रिकॉर्ड है। रैसलर होने के अलावा जैरिको एक एक्टर, सिंगर और राइटर भी हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications