क्रिस जैरिको के लिए पिछला एक साल उनके करियर के सबसे शानदार सालों से एक रहा। मौजूदा समय में वो WWE के बाहर अपने बैंड फोजी के साथ बिजी चल रहे हैं और अगले साल रैसल किंग्डम 12 में उनका मैच कैनी ओमेगा के साथ भी होना है। इतने सारे कामों में बिजी रहने के कारण इस समय उनका WWE में वापसी को कोई भी इरादा नहीं है। इस बात को रिपोर्ट किया है Rolling Stone ने। WWE के साथ अपने पिछले रन में एजे स्टाइल्स के साथ एक शानदार फिउड में रहने के अलावा, केविन ओवंस के साथ उनका टीम बनाना। इसके बाद ओवंस के साथ फिउड ने फैंस का काफी मनोंजन किया। इस दौरान वो अपने करियर में पहली बार यूएस चैंपियन भी बने, लेकिन जैरिको ने इस साल मई में कंपनी को छोड़ दिया था। जैरिको ने WWE में वापसी को लेकर कहा, "मैं साल 2010 के बाद से WWE में कभी भी फुल टाइम रैसलर के तौर पर नहीं रहा हूं। इस बात को शायद लोग अक्सर भूल जाते है। मैं जब भी आता हूं, तो एक अलग एंगल लेकर आता हूं। साल 2016 मेरे करियर का सबसे यादगार साल रहा है। उसी वजह से फैंस मुझसे पूछते हैं कि मैं वापस कब आउँगा, लेकिन मेरा अभी वापसी का कोई भी प्लान नहीं है। मैं वहां वापस जाना चाहूंगा, लेकिन अगर मैं नहीं जा पाया तो मुझे इस बात का दुख नहीं होगा, क्योंकि मैंने वहां काफी यादगार समय बिताया है।" अगर आप जैरिको के फैंस हैं, तो पूर्व चैंपियन को किसी नए अवतार में देख पाएंगे, लेकिन अगर आप उनके फैन नहीं है तो आपने लिस्ट ऑफ जैरिको में जगह बनी ली है। क्रिस जैरिको 4 जनवरी को रैसल किंग्डम 12 में कैनी ओमेगा से भिड़ेंगे और सबको इस बात की उम्मीद होगी इस मैच के बाद वो एक बार फिर WWE का रुख करें।