WWE के सिंगापुर और जापान दौरे के लिए वापसी करेंगे क्रिस जैरिको

अगले हफ्ते से शुरु होने वाले WWE के इंटरनेशनल टूर के लिए क्रिस जैरिको का नाम रॉ रोस्टर में डाला गया है। जिसका मतलब है कि जापान और सिंगापुर में होने वाले रॉ के लाइव इवेंट में क्रिस जैरिको मैच लड़ते हुए नजर आएंगे। क्रिस जैरिको ने मई महीने में स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में केविन ओवंस के हाथों यूएस टाइटल गंवाने के बाद WWE से ब्रेक ले लिया था। जैरिको के ब्रेक लेने के पीछे का कारण उनका बैंड फॉजी़ था। कंपनी छोड़ने के बाद जैरिको अपने बैंड के टूर में बिजी हैं, उनके बैंड के कई देशों में कॉन्सर्ट हुए हैं। द अयातुल्लाह ऑफ रॉक एंड रोल के नाम से मशूहर जैरिको अगले हफ्ते रॉ के इंटरनेशनल टूर पर 28 जून को सिंगापुर और 30 जून, 1 जुलाई को टोक्यो में परफॉर्म करते हुए दिखेंगे। WWE की आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव इवेंट के सेक्शन में क्रिस जैरिको के आने को लेकर जानकारी दी गई है। क्रिस जैरिको अपनी एल्बम जुडस राइजिंग को लेकर पूरे साल बिजी रहेंगे। हालांकि फ्री टाइम में उन्होंने WWE में वापसी करने की इच्छा जताई है। उनका पिछला WWE रन जबरदस्त रहा था। हालांकि क्रिस जैरिको WWE के लिए सिर्फ 3 ही लाइव इवेंट्स में नजर आएंगे। ऐसे में ये उनके फैंस और साथी रैसलरों के लिए काफी अच्छी खबर है। अपने बैंड से जुड़े कामों को पूरा करने के बाद जैरिको का WWE में आना लगभग तय है। वो वापसी करने के बाद किस ब्रैंड का हिस्सा रहेंगे, इस बारे में जानकारी तभी पता चल पाएगी। WWE के फैंस रिकॉर्ड 9 बार के इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन क्रिस जैरिको को जल्द से जल्द रिंग में देखना चाहते हैं। 46 साल के क्रिस जैरिको का असली नाम क्रिस्टोफर कीथ इर्विन है। WWE के अलावा वो WCW, ECW का भी हिस्सा रह चुके हैं। तीनों ही रैसलिंग प्रमोशन में उन्होंने ढेरों खिताब अपने नाम किए हैं।