WWE में कई स्टार्स हैं जो कभी भी और किसी भी पल गायब हो जाते हैं। ये स्टार्स कभी मुख्य कहानी का हिस्सा होते हैं और दूसरे ही पल इन स्टार्स को एक दम से साइड कर दिया जाता है। इन्ही स्टार्स में से एक हैं क्रिस जैरीको। क्रिस ने पिछले कुछ महीनों में WWE में सबसे अहम किरदार की भूमिका निभाई है। उन्होने इस दौरान एजे स्टाइल्स और डीन एम्ब्रोज़ जैसे स्टार्स के साथ कहानी को रोचक बनाया है। एक इंटरव्यू में बात करते हुए क्रिस ने कहा की वो एक दो महीनों के लिए कुछ और काम में लग सकते हैं। उन्होने कहा,"मैं कुछ ही दिनों में एक एल्बम पर काम करना शुरू कर दूंगा। हम सितंबर और ओक्टोबर में इसे बनाएँगे। "नवंबर, दिसम्बर में हम लोग एक यूरोपियन टौर भी करेंगे।" इसका मतलब है की इन चार महीनों के लिए क्रिस WWE से बाहर ही रहेंगे। जो एक सही में एक लंबा समय है। क्रिस जैरीको एक ऐसे स्टार हैं जो किसी भी कहानी को रोचक बना देते हैं। कुछ दिनों पहले उन्होने मनी इन द बैंक में हिस्सा लेकर लैडर मैच को भी दिलचस्प बना दिया था, और इसी क्वालिटी की वजह से WWE में उनकी काफी इज्ज़त है।