Battleground के बाद SmackDown में यूएस चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रैट मैच कराने की वजह सामने आई

क्रिस जैरिको ने हाल ही में बस्टेड ओपन रेडियो में अपनी अपीयरेंस दी और एजे स्टाइल्स, केविन ओवंस के साथ यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए हुए ट्रिपल थ्रैट मैच के बारे में बात की। जैरिको ने बताया की बैटलग्राउंड में स्टाइल्स/ओवंस के मैच की गलत फिनिशिंग के कारण ही ट्रिपल थ्रैट मैच पर काम शुरू हुआ था। क्रिस जैरिको ने अगस्त 1999 में WWE में अपना डेब्यू किया था और द रॉक को दखल देकर उन्होंने अपना फेमस डेब्यू किया था। जैरिको ने WWE में सभी चैंपियनशिप अपने नाम की है। और वह दिसंबर 2001 में पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बने थे। वह अब अपने बैंड फॉज़ी और किताबें लिखने में ज्यादातर वक्त देते हैं जिसकी वजह से WWE में बेहद कम नज़र आते हैं। जैरिको ने जुलाई में स्मैकडाउन लाइव में अपनी वापसी की थी और उन्होंने यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स और केविन ओवंस के बीच हो रही बहस में दखल दिया था। तीनों रैसलर्स के बीच फिर टाइटल के लिए ट्रिपल थ्रैट मैच हुआ था जिसे स्टाइल्स ने जीता था। जैरिको ने बताया कि स्मैकडाउन लाइव में उन्हें सिर्फ एजे स्टाइल्स से भिड़ना था लेकिन केविन ओवंस से टाइटल वापस छीनकर स्टाइल्स तक लाने के लिए उन्हें ट्रिपल थ्रैट मैच का हिस्सा बनाना पड़ा। बस्टेड ओपन रेडियो से जेरिको ने कहा, "स्मैकडाउन में मेरा आइडिया सिर्फ स्टाइल्स के साथ काम करने का था और केविन इसमें इन्वॉल्व नहीं थे। लेकिन रविवार को हुए मैच में बड़ी गलती हो गई, ऐसा होता रहता है। यह काम नहीं कर पाया था जिसकी वजह से टाइटल को स्टाइल्स के पास वापस लाने के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच कराया गया।" क्रिस जैरिको की वापसी अब WWE में 2018 तक मुश्किल लग रही है क्योंकि वह अपने बैंड फॉज़ी के साथ पूरे यूनाइटेड स्टेट्स के टूर में होंगे। उनका टूर 26 सितम्बर से शुरू हो रहा है और यह 18 नवंबर को खत्म होगा। लेखक: हेराल्ड मैथ, अनुवादक: मनु मिश्रा