UFC लैजेंड की WWE में एंट्री को लेकर पूर्व चैंपियन ने किया बड़ा खुलासा

TMZ स्पोर्ट्स के साथ एक इंटरव्यू में क्रिस जैरिको ने निकट भविष्य में कॉनर मैक्ग्रेगर के WWE जॉइन करने पर दुविधा जताई और यह भी कहा कि अगर कंपनी को कॉनर को WWE से जोड़ना है तो उन्हें इसके लिए काफी पैसे देने पड़ेंगे। कॉनर मैक्ग्रेगर ने हाल ही में फ्लॉयड मेवेदर के साथ फाइट की थी लेकिन वह उसे बुरी तरह हार गए थे। हालांकि हार के बावजूद मैक्ग्रेगर ने इस फाइट से करीब 100 मिलियन डॉलर कमाए थे और इस फाइट के बाद वह काफी अमीर हो चुके हैं। मैक्ग्रेगर के WWE से जुड़ने की अफवाहें काफी समय से चल रही हैं और आगे भी जारी रहेंगी। जब जैरिको से मैक्ग्रेगर के WWE में पोटेंशियल मूव के बारे में पूछा गया तो जेैरिको ने इस बात पर अपने विचार प्रकट किए। जैरिको ने कहा कि मैक्ग्रेगर ने मेवेदर के साथ फाइट में जो पैसे बनाए हैं उसके कारण अगले दो साल में उनके WWE जॉइन करने के चांसेज़ कम है और अगर WWE को उन्हें जोड़ना है तो उन्हें बेहद ज्यादा रकम ऑफर करनी होगी। हालांकि जैरिको ने यह भी माना कि मैक्ग्रेगर की पर्सनालिटी WWE को पूरी तरह सूट करेगी। जैरिको ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि वह आने वाले दो सालों में WWE से जुड़ेंगे। उन्होंने काफी पैसा बना लिया है लेकिन आगे चलकर किसी वक्त पर वह आ सकते हैं। उनके पास WWE के लिए परफेक्ट पर्सनालिटी है, इस बात में कोई दोहराई नहीं है।" मैक्ग्रेगर ने कहा था कि वह WWE में किसी का भी सामाना करने के लिए तैयार हैं और WWE में MMA जैसा वेट डिवीज़न नहीं होता है। मैक्ग्रेगर अपनी फाइट के बाद फ़िलहाल आराम कर रहे हैं और 2018 तक किसी भी मैच एक हिस्सा नहीं है। वह UFC में वापस आकर नेट डियाज़ से फाइट कर सकते हैं। फिलहाल उनके WWE में आने के चांसेज़ ना के बराबर हैं। लेखक: अनिर्बन बनर्जी, अनुवादक: मनु मिश्रा