रोमन रेन्स कोई अपराधी नहीं हैं: क्रिस जैरीको

देर से ही सही पर एक इंटरव्यू में WWE के बड़े स्टार क्रिस जैरीको ने रोमन रेन्स के सस्पेंशन के बारे में अपने विचार रखे हैं। आपको बता दें की रोमन रेन्स को वेलनेस पॉलिसी का उल्लंघन करने के लिए 30 दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। क्रिस से जब पूछा गया की WWE इस बारे में इतने बयान क्यों दे रही है तो क्रिस ने कहा,"उन्होने देने ही पड़ेंगे, क्योंकि रोमन कंपनी के टॉप गाय हैं। उन्हे काफी दिनों से बड़ा पुश मिल रहा है। वो क्राउड से रिएक्शन भी मिलते हैं। "चाहे आप उन्हे पसंद करें या नहीं, लेकिन वो क्राउड को दो हिस्सों में बांट देते हैं, जिससे अरेना में हल्ला होता है। ये सब देखने के बाद कहा जा सकता है की रोमन को इतना आकर्षण का केंद्र बनना ही था। "ऐसा नहीं है की रोमन ने किसी को मार दिया हो, चोरी की हो या रोमन को कोई अपराधी हों। वो दो हफ्तों से कम समय में वापसी कर लेंगे। WWE ने उन्हे सस्पेंड करके दिखा दिया है की वो वेलनेस पॉलिसी को 1000% फॉलो करते हैं।" रोमन रेन्स जब से सस्पेंड हुए हैं तब से कई लोगों ने इस बारे में काफी बातें की हैं, पर जैरीको ने इस मुद्दे में आकार साबित किया है की रोमन रेन्स की अभी WWE काफी अच्छा वैल्यू है।