WWE सुपरस्टार क्रिस जैरिको ने विंस मैकमैहन की एक अविश्वसनीय कहानी के बारे में बताया

क्रिस जैरिको भले ही अब स्मैकडाउन के साथ किसी टूर पर ना जा रहे हों लेकिन वो अपनी किताब "No is a four letter word" को प्रमोट करने के लिए काफी कठीन टूर कर रहे हैं। अपने टूर के हिस्से में जैरिको 'Q with Tom Power' शो पर गेस्ट के रूप में आए थे। जैरिको ने अपने फैंस को विंस मैकमैहन के एक अजीब घटना के बारे में बताया है जिससे कि खाली यही नहीं पता चलता कि वह कितने यूनिक हैं बल्कि उनके काम करने की शैली का भी पता चलता है। जैरिको की नई किताब उन चीजों पर प्रकाश डालती है जिसे उन्होनें प्रोफेशनल रैसलर रहते हुए सीखा था साथ ही रॉक एंड रोल में उनके टाइम पर भी। यह किताब दोनों जगहों की मजेदार कहानियों से भरी हुई है जिसमें उनके महान बॉस विंस मैकमैहन के बारे में ज्यादा ध्यान दिया गया है। इसी में से एक कहानी जिसे कि उन्होनें अपनी किताब में भी जगह दी है के बारे नें अपने फैंस को बताया। कहानी की शुरूआत जैरिको के विंस मैकमैहन के साथ एक प्राइवेट प्लेन में ऑरलांडो से न्यू यार्क आने और पूरी रात ड्रिंक करने के साथ हुई थी। फ्लाइट में काफी शानदार समय बिताने के साथ ही वो सुबह 4:30 बजे लैंड किए थे। जैरिको जल्दी से वहां से निकलकर 2 घंटे की नींद लेना चाहते थे क्योंकि उन्हें सुबह 6:30 उठना भी था। जैरिको के मुताबिक- "विंस ने कहा तुम क्या कर रहे हो? मैं घर जा रहा था क्योंकि मुझे 6:30 सुबह ही प्रेस के लिए उठना था। फिर उन्होंने बोला कि मैं जिम जा रहा हूं तुम भी मेरे साथ आओ। मैं एकदम से यही सोच रहा था कि मैं सुबह के 4:30 बजे जिम नहीं जाने वाला, तुम्हें क्या हो गया है विंस? विंस ने कुछ इस तरह कहा कि उन्हें काम पर जाना है और ठीक यही मुझे भी करना होगा। बाद में जब मैं सुबह 6:30 बजे उठा तो मुझे एक टेक्सट मैसेज मिला 'super-hungover feeling like crap' जो कि मेरे 72 वर्षीय बॉस नें भेजा था'।" जैरिको ने आखिरी में यह कहते हुए अपनी कहानी को खत्म किया कि यह विंस के काम करने का तरीका है। यह निश्चित है कि जैरिको एक बार फिर से वापसी करेंगे और जब वो वापसी करेंगे तो हमें विश्वास है कि वो इस बार अपने पुराने प्रदर्शन से बढ़िया प्रदर्शन करेंगे। लेखक-रिजु दासगुप्ता, अनुवादक-नीरज पाण्डेय