नेटफ्लिक्स शो 'Glow' के लिए क्रिस जेरिको और द मिज़ ने दिया था असफल ऑडिशन

टॉक इज जेरिको के 24 नवंबर के एपिसोड में क्रिस जेरिको ने अपने पॉडकास्ट के लिए नेटफ्लिक्स शो 'ग्लो' के सेट पर अपने समय की कुछ कहानियों को साझा करने के लिए चावो गुरेरो, किमी गेटवुड और रेबेका जॉनसन को आमंत्रित किया था। इस ग्रुप ने स्टंट, बम्प्स, कॉस्ट्यूम और गिमिक्स पर चर्चा की, इस दौरान जेरिको ने बताया उन्होंने शो में स्टील हॉर्स की भूमिका के लिए ऑडिशन दिया था जो बाद में उनके पूर्व WWE सहयोगी एलेक्स राइली को मिला। इस साल गर्मी के शुरुआत में नेटफ्लिक्स पर ग्लो का विमोचन हुआ था, यह शो 80 की दशक के मध्य में उदय होने वाले लॉस वेगाज के ग्लोरियस लेडीज ऑफ रैसलिंग प्रमोशन के वास्तविक जीवन पर आधारित एक काल्पनिक कॉमेडी-ड्रामा है। गेटवुड और जॉनसन इस सीरिज में बीटडॉन बडीज़ की भूमिका निभाते हैं, जबकि गुरेरो शो के रैसलिंग ट्रेनर और स्टंट कोऑर्डिनेटर हैं। पॉडकास्ट में लगभग 56 मिनट गुजरने के बाद जेरिको ने बताया कि एडमोंटन में WWE शो के बाद उन्होंने स्टील हॉर्स की भूमिका के लिए ऑडिशन दिया था। इसके बाद उन्होंने कहा कि "यह रोल मुझे न मिलकर एलेक्स राइली को मिला।" गुरेरो ने फिर कास्टिंग प्रक्रिया पर ध्यान देते हुए बताया कि मिज़ ने भी इस रोल के लिए ऑडिशन दिया था लेकिन उन्हें भी अनदेखा कर दिया गया था। गुरेरो ने यह भी बताया कि राइली ने अपना ऑडिशन अगले स्तर तक ले जाने के लिए बाथरोब और कॉस्ट्यूम में आए थे। पहले सीज़न की सफलता के बाद दूसरे सीज़न के लिए ग्लो का नवीनीकरण किया जा रहा है, इस शो के अगले साल जून में रिलीज होने की उम्मीद है। लेखक: इलियट बिंक्स, अनुवादक: तनिष्क सिंह तोमर

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now