Allwrestlingnews के मुताबिक क्रिस जैरिको WWE से रैसलमेनिया 33 के बाद ब्रेक लेने वाला है और अपनी आने वाली एल्बम अपने बैंड के साथ फॉजी को प्रमोट करेंगे। जैरिको ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की जिससे साफ होता है कि वो अपनी एल्बम पर काम करेंगे।
क्रिस जैरिको ने WWE के साथ महीने से लेकर महीने तक का कॉन्ट्रैक्ट किया था। हालांकि पिछले साल WWE के साथ क्रिस जैरिको का रॉयल रंबल तक का सफर था। जिसके बाद क्रिस जैरिको और एजे स्टाइल्स का फिउड दिखाया गया और रैसलमेनिया 32 तक दोनों की दुश्मनी को दिखाया गया। साल 2016 में क्रिस जैरिको का करियर सातवें आसान पर था, जिसके बाद उन्हें WWE के मेन रोस्टर में सबसे पोपुलर रैसलर्स के तौर पर देखा गया। वहीं क्रिस जैरिको अपने बैंड फॉजी के साथ 1999 से है, और उनका आखिरी एल्बम साल 2014 में आया था। फिलहाल जैरिको अब आने वाली एल्बम के लिए काम करेंगे और जल्द से जल्द इसे पब्किल के सामने लाना चाहेंगे। पिछले साल मई के बाद क्रिस जैरिको के लिए कई अफवाहें सामने आई जिसमें ये कहा जा रहा था, क्रिस जैरिको कंपनी को छोड़ने वाले है लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। देखा जाए तो वक्त बदल गया है लेकि अफवाहें नहीं बदली, अब फिर से यहीं अफवाहें सामने आ रही है कि फॉजी के लिए वो कंपनी से ब्रेक ले सकते है। ऐसा नहीं है कि रैसलमेनिया 33 के बाद सीधा वो कंपनी को छोड़ देंगे, उससे पहले वो एल्बम की रिकॉर्डिंग करेंगे और जब फॉजी का वर्ल्ड टूर होगा तब जाके वो ब्रेक ले सकते है लेकिन उम्मीद है कि ये सब कुछ इस साल के अंत तक होगा। Allwrestlingnews ने कहा है कि शायद ऐसा भी हो सकता है कि रैसलमेनिया 33 में केविन ओवंस और क्रिस जैरिको का मैच भी हो जाए। जैरिको अगर जाते है तो रॉ का काफी नुुकसान पहुंच सकता है। इसमें कोई शक नहीं है कि जैरिको रैड ब्रैंड के एक बड़े रैसलर्स में से एक है, जबिक काफी फैंस मानते है कि पिछले कुछ महीनों से जैरिको ने रॉ को अपने कंधों पर लिया है जिससे कपंनी को फायदा हुआ है। रॉ के पास कॉमिक कैरेक्टर की कमी साफ दिखती है लेकिन कुछ महीनों से जैरिको ने ये कमी पूरी की है, ऐसे में जैरिको जले जाते है, तो फिर से कॉमिक की जगह खाली हो जाएगी। 46 साल के क्रिस जैरिको के हो चुके है , ऐसे में जब जैरिको कंपनी छोड़ेंगे तो काफी भावुक पल होगा, और फैंस उनके यादगार लम्हों को याद करेंगे। देखना दिलचस्प होगा कि जैरिको क्या करने वाले है।