अगले साल अपनी चौथी ऑटोबायोग्राफी लॉन्च क्रिस जैरिको

Ankit
chris-jericho-book-1477379794-800

अपनी सफल 3 ऑटोबायोग्राफी लॉन्च करने के बाद अब क्रिस जैरिको अपनी चौथी ऑटोबायोग्राफी " नो इज ए फोर लेटर वर्ड " रिलीज करने के लिए तैयार हैं। इस ऑटोबायोग्राफी की लॉन्च की खबर Amazon.ca ने दी। 6 बार के WWE वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियन क्रिस जैरिको ने अपनी कामयाबी के कई राज़ खोले, जिसमें क्रिस ने अपनी राइटिंग स्किल्स के बारे में बताया और ये भी कहा कि कैसे उन्हें अपनी किताब की कहानियों के लिए अलग अलग विचार आते थे । " नो इज ए फोर लेटर वर्ड" में कुल 22 सिद्धांत हैं जिसमे उन्होंने अपनी कामयाबी के बारे में बताया है। इस ऑटोबायोग्राफी में किस तरह से स्थिति के अनुकूल काम करना, और पैसे कमाने के लिए कैसे पैसों को खर्चना इसका भी जिक्र हुआ है। जैरिको ने ये भी साफ किया है कि सफलता को हासिल करने के लिए किन सिद्धातों को लागू किया है। जैरिको की पहली तीन किताबों के नाम पर नजर डाले ''A Life in Spandex'', Undisputed: How to Become the World Champion in 1,372 Easy Steps, The Best in the World: At What I Have No Idea जैरिको की पहली तीन किताबों का सिलसिला एक के बाद एक लगातार लिखा गया है जिसमे एक कहानी खत्म होती है तो दूसरी शुरु हो जाती है। वहीं चौथी किताब का इसी क्रम में आ रही है ।

Ad

खैर, अब सभी को क्रिस जैरिको की किताब का इंताजर है क्योंकि जैरिको ने इस किताब में अपने करियर के सभी पहलू से रुबरु करवाया है ।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications