WWE न्यूज: क्रिस जैरिको ने AEW में शामिल होने को लेकर दिया बड़ा बयान

Enter caption

WWE के पूर्व चैंपियन और दिग्गज सुपरस्टार क्रिस जैरिको ने हाल ही में नई प्रमोशन AEW के साथ करार किया है। हालांकि रिपोर्ट के अनुसार उनकी बातचीत WWE के साथ भी चल रही थी, लेकिन उन्होंने AEW को चुना। अब जैरिको ने बताया है कि उनके नए कंपनी में शामिल होने की बात विंस मैकमैहन को पता था या नहीं।

जैरिको साल 2018 में WWE में सिर्फ ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में ही लड़ते हुए नजर आए थे। अब वो AEW के साथ नए सफर की शरुआत करने वाले हैं। रिपोर्ट के अनुसार जैरिको अभी भी न्यू जापान प्रो रैसलिंग के लड़ते रहेंगे। साथ ही में वो AEW में एक बड़े स्टार की भूमिका में ही नजर आएंगे।

इससे पहले जैरिको ने कहा था कि विंस मैकमैहन और WWE के प्रति उनके लगाव के कारण वो यूएस में नहीं लडेंगे, लेकिन उन्होंने अपना प्लान बदला और पिछले साल ऑलइन में हिस्सा लिया।

Wrestling Inc की रिपोर्ट के अनुसार क्रिस जैरिको ने हाल ही में बस्टिड ओपन रेडियो में शिरकत की, जहां उन्होंने बुली रे और डेविड लाग्रेका के साथ कई मुद्दों पर बात की।

वहां बुली रे ने कहा कि जैरिको के AEW में जाने से निश्चित ही विंस मैकमैहन खुश नहीं होंगे। इसके जवाब में जैरिको ने कहा, "काफी कुछ निजी होता है, लेकिन मैंने इस बारे में विंस मैकमैहन से बात की थी और उन्हें पता था कि मैं क्या करने वाला हूं।"

आपको बता दें कि जैरिको के अलावा कोडी रोड्स, यंग बक्स, पैक (नेविल) जैसे सुपरस्टार्स ने भी ऑल एलीट रैसलिंग को जॉइन कर लिया है। इसके अलावा कयास लगाए जा रहे हैं कि गोल्डबर्ग भी शायद इस प्रमोशन का हिस्सा बन सकते हैं।

हालांकि जैरिको के जाने से WWE फैंस को जरूर निराशा हुई होगी, क्योंकि अब वो अपने पसंदीदा सुपरस्टार को शायद WWE रिंग में जल्द नहीं देख पाएंगे। अभी भी विंस मैकमैहन के आधिकारिक बयान का इंतजार भी हो रहा है।

Get WWE News in Hindi Here