Create

WWE क्रिस जैरिको और केविन ओवंस के बीच जल्द ही मैच करा सकती है

मंडे नाइट रॉ में क्रिस जैरिको और केविन ओवंस की दोस्ती के बीच पड़ी दरार फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। अफवाहों की मानें तो WWE कंपनी के 2 बड़े हील्स के मैच आने वाले महीने मैच करा सकती है। ये मैच क्रिस जैरिको के WWE छोड़ने से पहले होगा। WWE ड्राफ्ट के बाद से क्रिस जैरिको और केविन ओवंस की दोस्ती काफी ज्यादा बढ़ी है। तब से लेकर अब तक ये दोनों रॉ के सबसे बेहतरीन सैगमेंट देते हुए आए हैं। केविन ओवंस के चैंपियन बनने के बाद उनकी दोस्ती और बढ़ी है। दोनों हील्स के बीच हुई दोस्ती ने फैंस को कई बेहतरीन पल दिए हैं, जिसमें लिस्ट ऑफ जैरिको, इंटरव्यूवर टॉम फिलिप्स की बेइज्जती समते कई अच्छे पल दिए हैं। दोनों ही रैसलर माइक पर काफी अच्छे हैं, उनमें सैगमेंट्स भी काफी मजेदार होते हैं। हाल ही में केविन ओवंस और क्रिस जैरिको की दोस्ती में बड़ी दरार आई है। सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस ने इन दोनों की दोस्ती में दरार डालने का काफी काम किया है। पिछले हफ्ते इनकी दोस्ती में काफी दिक्कते हैं।

youtube-cover

Cagesideseats.com की रिपोर्ट के मुताबिक, WWE जैरिको और ओवंस की दोस्ती की छोड़ना चाहती है। जैरिको को अपने बैंड फॉजी के साथ काम करना है, जिसकी वजह से वो रैसलमेनिया के बाद कंपनी छोडकर चले जाएंगे। अफवाहों की मानें तो केविन ओवंस शायद रोडब्लॉक में अपना टाइटल गंवा देंगे। ये देखना मजेदार होगा कि जोड़ी टूटने के बाद कौन हील बनेगा और कौन विलन। उम्मीद की जा रही है कि जैरिको कंपनी छोड़कर जाने हैं, ऐसे में वो फेस बन सकते हैं। इसके अलावा WWE हील Vs हील की फाइट के लिए भी जा सकते हैं।

Edited by Staff Editor
Be the first one to comment