क्रिस जैरिको ने हाल ही में Busted Open Radio से बातचीत कर अपने WWE रन के बारे में बात की। क्रिस जैरिको ने बातचीत के दौरान बताया कि वो रैसलमेनिया 33 के दौरान यूनिवर्सल चैंपियन बनने वाले थे। क्रिस जैरिको को WWE चैंपियन बने हुए करीब 7 साल से ज्यादा समय बीत गया है। जैरिको आखिरी बार 2010 की शुरुआत में WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन थे, लेकिन जैक स्वैगर ने मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करके उनकी चैंपियनशिप बादशाहत खत्म की। WWE का पहले आइडिया था कि रैसलमेनिया 33 में जैरिको को यूनिवर्सल चैंपियन बनाया जाए और बाद में वो पेबैक में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ हार जाएं। ऐसा हो सकता है कि WWE ने ये प्लान काफी पहले बनाया हो, लेकिन गोल्डबर्ग की वापसी के बाद प्लान में तब्दीली कर दी गई। केविन ओवंस ने फास्टलेन में गोल्डबर्ग के खिलाफ हार का सामना कर यूनिवर्सल चैंपियनशिप गंवाई थी। जैरिको ने रैसलमेनिया के लिए अपने और शिंस्के नाकामुरा के मैच को आइडिया के बारे में भी बताया। WWE ने नाकामुरा का डैब्यू रैसलमेनिया के बाद हुई स्मैकडाउन में कराया था। WWE से ब्रेक लेने वाले क्रिस जैरिको फिलहाल अपने बैंड फॉज़ी के साथ टूर पर हैं। उनका टूर जून महीने तक चलने की उम्मीद है। ऐसा माना जा रहा है कि जैरिको मनी इन द बैंक पीपीवी में वापसी कर केविन ओवंस के साथ अपनी लड़ाई फिर से जारी रखेंगे। क्रिस जैरिको 2016 में WWE में शानदार प्रदर्शन करने वाले स्टार्स में टॉप पर हैं। उन्होंने अपने हर एक किरदार से फैंस को अपनी ओर खींचा। द लिस्ट ऑफ जैरिको की पूरे साल बात हुई। केविन ओवंस और क्रिस जैरिको की दोस्ती भी फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी रही थी। फैंस क्रिस जैरिको को फिर से रिंग में परफॉर्म करते हुए देखना चाहते हैं। उम्मीद है जैरिको अपने फैंस को निराश नहीं करेंगे और अपने बैंड के टूर के बाद एक बार फिर रिंग में नजर आएंगे।