सुपरस्टार क्रिस जैरिको ने जल्द ही WWE छोड़ने के दिए संकेत

Wrestling Observer की रिपोर्ट के अनुसार काफी अंदाजा ये लगाया जा रहा था कि क्रिस जैरिको रैसलमेनिया 33 के बाद WWE छोड़ देंगे। लेकिन रॉ में उन्होंने कहा कि वो पेबैक में केविन ओवंस के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप का रीमैच चाहते है। पेबैक कुछ ही हफ्तों बाद होना है। जैरिको ने WWE के लिए अपना रैप देते हुए अपने इस अस्पष्ट कमेंट के बारे में लिखा। जिसका साफ-साफ मतलब है कि इस समर तक वो यहीं रहेंगे। फोर्ब्स में हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू दिया। जैरिको का कहना था कि, "हम हमेशा हर जगह रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार रहते है। और मैं रैसलिंग और गाना दोनों एक साथ कर रहा हूं। मुझे लगता है कि रैसलिंग अब इस प्वाइंट पर आकर काफी नीचे जा रही है। अब मुझे लगता है कि मुझे कुछ वक्त के लिए रैसलिंग से ब्रेक ले लेना चाहिए। और मुझे कुछ अन्य जगह काम करना चाहिए। जिस कारण रैसलिंग की निराशा वहां जाकर दूर हो सकें"। इस हफ्ते रॉ में क्रिस जैरिको पर केविन ओवंस और समोआ जो ने बैकस्टेज पर हमला किया था। जिस कारण मेन इवेंट मैच में जैरिको की जगह फिन बैलर ने वापसी की। अब ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि WWE ने ये अटैक जानबूझ कर कराया ताकि अब जैरिको अपने फ्यूचर के बारे में सोचें। अगर ऐसा होता है तो फिर केविन ओवंस और फिन बैलर का मुकाबला पेबैक में यूएस चैंपियनशिप के लिए होगा। यानि की जैरिको और ओवंस के बीच रीमैच नहीं हो पाएगा। क्रिस जैरिको के इस कमेंट से WWE को कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा लेकिन लगता है कि जल्द ही जैरिको नजर नहीं आएंगे। शायद कुछ ही दिनों तक वो ऱॉ में नजर आएंगे। रैसलमेनिया 33 में क्रिस जैरिको को केविन ओवंस ने हराया था। केविन ओवंस इसके बाद नए यूएस चैंपियन बन गए है। उम्मीद ये लगाई जा रही है कि जैरिको अब यहां पर नजर नहीं आने वाले है। वो एक लंबा ब्रेक यहां से लेंगे।