हमने आपको पहले बताया था कि क्रिस जैरिको अगले साल होने वाले रॉयल रम्बल पीपीवी में हिस्सा नहीं ले पाएंगे क्योंकि वो अपने बैंड Fozzy के साथ यूरोप के दौरे पर होंगे। जैरिको के बैंड ने स्प्रिंग टूर का एलान कर दिया है, जिसकी वजह से क्रिस जैरिको का रैसलमेनिया मिस करना लगभग तय है।
क्रिस जैरिको आखिरी बार WWE में 25 जुलाई को हुए स्मैकडाउन एपिसोड के दौरान सरप्राइज एंट्री करते हुए नजर आए। उन्होंने US चैंपियनशिप के ट्रिपल थ्रैट मैच में हिस्सा लिया, इस मैच में एजे स्टाइल्स की जीत हुई और क्रिस जैरिको खाली हाथ ही लौट गए। WWE से जाने के बाद से ही क्रिस जैरिको अपने बैंड Fozzy की सातवीं एल्मब के प्रमोशन में लग गए, जोकि 13 अक्टूबर को रिलीज़ हुई। उनकी एल्बम काफी अच्छा काम कर रही है। Fozzy का टूर पूरे अमेरिका के शहरों में होगा, जोकि न्यू ओरलिंस से शुरु होकर हैम्पटन बीच पर जाकर खत्म होगा। इस टूर की दिलचस्प बात ये है कि आखिरी शो 8 अप्रैल को खत्म होगा और उसी दिन रैसलमेनिया में होनी है। ऐसे में क्रिस जैरिको रैसलमेनिया में नजर नहीं आएंगे। हालांकि वो रैसलमेनिया के बाद की रॉ या स्मैकडाउन का हिस्सा जरूर बन सकते हैं। जैरिको ने अपने बैंड Fozzy की शुरुआत 1999 में की थी। शुरुआत में ये बैंड दूसरे सिंगरों के द्वारा गाए गानों के कवर सॉन्ग गाता था, लेकिन बाद में उन्होंने खुद के सॉन्ग लिखना शुरु कर दिया। क्रिस जैरिको अगले साल जनवरी में एक बेहद प्रतिष्ठित और खास मैच का हिस्सा होंगे। न्यू जापान प्रो रैसलिंग (NJPW) के रैसल किंगडम 12 इवेंट में क्रिस जैरिको का सामना फेमस रैसलर कैनी ओमेगा के साथ होगा। ये मैच जनवरी 4 जनवरी को टोक्यो डूम में होगा, जोकि IWGP यूएस चैंपियनशिप के लिए होगा।