2014 में WWE में वापसी करने के बाद से ही क्रिस जैरिको प्रोफेशनल रैसलिंग में अपने करियर का सबसे अच्छा समय बिता रहे हैं। जैरिको पिछले कुछ सालों की तुलना में इस बार ज्यादा समय के लिए कंपनी में रहे है और उन्होंने इस बार रैसलर और अपने म्यूजिक बैंड फोजी क बीच में जबरदस्त तालमेल बिठाया है। Wrestling.Inc ने जैरिको के रैसलमेनिया 33 के बाद के प्लान में बारे में जानकारी दी। जैरिको इस समय यूएस चैम्पियन है, उन्होंने इस टाइटल को केविन ओवंस की मदद से रोमन रेंस को हराकर जीता था। जब से ओवंस ने जैरिको को धोखा दिया, उसके बाद से ही मेनिया में इन दोनों के मैच की अफवाहें तेज हो गई है। रैसलमेनिया के बाद भी जैरिको WWE से अप्रैल महीने तक जुड़े रहेंगे। इसके अलावा वो पे बैक पीपीवी में भी नज़र आएंगे, जोकि अप्रैल महीने के अंत में होगा। वो अपने बैंड फोजी के साथ मई महीने में टूर करेंगे, जिसमें 11 जून को यूके में होने वाला टूर्नामेंट भी शामिल है। रिपोर्ट के अनुसार उस टूर के बाद जैरिको एक बार फिर WWE में नज़र आएंगे। रैसलमेनिया 33 में वो यूएस चैंपियनशिप को हार जाएंगे, जहां उनका सामना केविन ओवंस से हो सकता है। जैरिको इस समय युवा टैलंट को ऊपर लाने में लगे हुए है और पिछले कुछ महीनों से वो केविन ओवंस के साथ यही कम कर रहे है। जैरिको ने WWE को काफी कुछ दिया है और अभी भी वो ऐसा ही कुछ कर रहे हैं। 46 साल के होने के बाद आने वाले सालों में उन्हें हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जा सकता है।