WWE ने अंडरटेकर के लिए ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में मैच का एलान किया था। और अंडरटेकर का मैच रूसेव के साथ था। कास्केट मैच इन दोनों के मैच का एलान था। लेकिन बाद में डैडमैन के विरोधी को बदल दिया गया था। टेकर के खिलाफ पूर्व चैंपियन क्रिस जैरिको रिंग में उतरेंगे। काफी फैंस रुसेव और टेकर के मैच से खुश थे, फैंस के मुताबिक रुसेव को टेकर के खिलाफ एक अच्छा मैच मिल गया था। जबकि उम्मीद थी कि द फिनोम टेकर इस मैच में जल्द ही पूर्व चैंपियन को कास्केट में डाल देंगे। लेकिन जैरिको अब डैडमैन का मुकाबला करेंगे। ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल के लिए पहले से कई चैंपियनशिप मैचों का एलान कर दिया गया है। अभी एक हफ्ते से ज्यादा टेकर और जैरिको के मैच को बचा है। इससे पहले जैरिको ने अंडरटेकर को चुनौती पेश कर दी है। जैरिको ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाल कर चेतावनी दे दी है। जैरिको का कहना है कि कास्केट मैच में मुझे हराना आसान नहीं है, मैं कभी हारा नहीं हूं। 27 अप्रैल को कास्केट मैच में अंडरेकर रैस्ट इन पीश होंगे।
अंडरटेकर ने हाल ही में रैसलमेनिय में सीना को हराया था। वहीं कास्केट मैच के लिए कयास लगाया जा रहा है कि ये मैच ज्यादा लंबा नहीं होगा। टेकर ने काफी साल पहले कास्केट मैच लड़ा था। ये मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है। जैरिको ने तो चुनौती पेश कर दी। अब अंडरटेकर उनका जवाब कैसे देंगे वो देखना होगा। टेकर ने कुछ इस ही तरह जॉन सीना को भी रिंग में आकर चुनौती दी और मैच जीत लिया। सीना का बहुत उन्होंने मजाक बनाया। अब फैंस को 27 अप्रैल का इंतजार है जब दोबारा रिंग में डैडमैन उतरेंगे।