वीडियो : जब मेंस टाइटल को जीतने वाली पहली फीमेल सुपरस्टार बनीं चायना

WWE हमेशा से ही यूएस के बाहर कुछ अलग और लीग से हटकर करने से बचता है, लेकिन जब नो मर्सी पीपीवी पहली बार आयोजित हुआ, तो क्रिएटिव टीम ने कुछ ऐसा सोच रखा था, जिससे की हर किसी को हैरानी होने वाली थी।

प्रोफेशनल रैसलिंग का सबसे एतिहासिक और यादगार पल तब आया, जब चाइना ने जैफ जैरेट को हराकर आईसी चैंपियनशिप को अपने नाम किया था। ऐसा करते ही वो WWE के अंदर मेंस टाइटल जीतने वालीं पहली फीमेल सुपरस्टार बनीं।

यह मैच एक बार का नहीं था, बल्कि चायना और जैरेट काफी समय से फिउड में चल रहे थे और इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि चाइना कभी भी जैरेट के लेवल तक नहीं पहुँच पाएंगी।

इस मैच के लिए एक अजीब शर्त भी जोड़ी गई और इसे एक गुड हाउजकीपिंग मैच रखा गया, जहां हथियार के तौर पर घर में इस्तेमाल होने वाले समान को रखा गया था।

हालांकि अंत में जीत चायना की हुईं और उनकी इस जीत ने नो मर्सी के सबसे शानदार पलों में से एक बना दिया और शायद आने वाले सालों भी इसकी रिपलेसमेंट देखने को नहीं मिलेगी।

फैंस उस शानदार मैच की वीडियो को नीचे देख सकते हैं:

youtube-cover

इस साल नो मर्सी में दो रैसलमेनिया लेवल के मैच होने हैं और उम्मीद की जा सकती है कि हर साल की तरह इस साल भी नो मर्सी पीपीवी में कुछ अलग और खास देखने को मिलेगा। नो मर्सी पीपीवी 24 सितंबर (भारत में 25 सितंबर) को कैलिफोर्निया से लाइव आएगा।

आपको बता दें कि पिछले साल ही द मिज और डॉल्फ जिगलर के बीच करियर vs चैंपियनशिप मैच देखने को मिला था। भले ही वो मैच शो के मेन इवेंट में नहीं हुआ था, लेकिन आज तक इस मैच की बात होती है और वो पिछले साल के सबसे शानदार मैच से भी एक था।