WWE Clash of Champions 2016: 5 चीज़ें जो पे-पर-व्यू पर गलत हुई

nia-jax2-600x400-1474859886-800
3- सिजेरो - शेमस = कोई मुकाबला नहीं
cesaro-1474859807-800

सिजेरो और शेमस के बीच का मुकाबला देखर वो समय याद आया जब रैसलिंग का मतलब कोई तकनिकी चाल (जिससे मनोरंजन होता है) नहीं बल्कि केवल विरोधी को मारना होता था। सात मैचों की सीरीज में हमने रैसलिंग इतिहास की कुछ सबसे अच्छे मैचेस देखें। इन दोनों में मुझे बील्ली रॉबिन्सन और डोरी फंक जूनियर की झलक दिखती है। जी हाँ। दुःख की बात है कि आखरी मैच बिना मुकाबले के खत्म हो गया। इसका नतीजा कैसे निकेलगा, नहीं मालुम। शायद एक और मैच से। अभी कुछ पक्का नहीं है, लेकिन उन सात मैचों में दर्शकों को मजा आया। यहाँ पर एक विजेता होना चाहिए था और उसके बाद उसे ख़िताब के लिए मौका मिलना चाहिए था।