WWE Clash of Champions 2016: हर मैच का विश्लेषण और आंकलन

new-day4-1474878072-800

जहाँ हमे क्लैश ऑफ़ चैंपियंस पर अच्छी रैसलिंग देखने मिली, वहीँ मैचों में हमे कमजोर फिनिश भी देखी, जिससे बड़े शो का मजा किरकिरा हो गया। जहाँ स्मैकडाउन लाइव के उल्ट उनका शो बैकलैश ज्यादा हावी रहा, वहीँ रॉ और क्लैश ऑफ़ चैंपियंस लगभग एक जैसे थे। सिजेरो और शेमस के 'बेस्ट ऑफ़ सेवेन' का मैच ख़राब नतीजे से प्रभावित रहा। न्यू डे चैंपियन बनी रही, जबकि यहाँ पर ख़िताब के बदलाव की ज़रूरत थी। मेन ईवेंट में जेरिको की मौजूदगी ट्रिपल एच की गैरहाजरी को पूरा नहीं कर सकी। लेकिन इस ख़राब अंत के बावजूद भी हमे क्रूज़रवेट, सिजेरो और शेमस, ओवन्स और रॉलिन्स और महिलाओं के डिवीज़न से अच्छी रैसलिंग देखने मिली। शो अच्छा था लेकिन और अच्छा हो सकता था अगर इसका अंत भी अच्छा होता। यहाँ पर हम क्लैश ऑफ़ चैंपियंस के हर मैच का विश्लेषण और ग्रेडिंग करेंगे। ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन बनाम द न्यू डे (चैंपियन) (रॉ टैग टीम चैंपिनशिप) ग्रेड: 6/10 गैलोज़ और एंडरसन अपने निडर रूप में न्यू डे पर बिना किसी फ़िक्र के हमला करते हुए दिखाई दिए। शो की शुरआत न्यू डे के प्रोमो से करना अच्छा विचार नहीं था, लेकिन तेज़ी से बढ़ते मैच की मदद से दर्शकों ने अपने आप को इससे जोड़ लिया। भले ही मैच में दोनों टीम ने अच्छी रैसलिंग दिखाई हो, लेकिन मैच के नतीजे से सभी को निराशा हुई। यहाँ पर हम गैलोज़ और एंडरसन के जीत की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन उसके उलट बेबीफेस की गलत ढंग से हार दिखने मिली। मैच देखकर हमे ऐसा लग रहा था कि यहाँ अब हमें नए चैंपियन देखने मिलेंगे, लेकिन एक अच्छे बाउट का अंत खराब फिनिश से हुआ। टीजे पर्किन्स (चैंपियन) बनाम ब्रायन केंड्रिक (WWE क्रूज़रवेट चैंपियनशिप) ग्रेड: 7.5/10 tjp8-1474878127-800 ये मैच उस रात के बेहतरीन मैचों में से एक था। क्रूज़रवेट चैंपियनशिप की लोकप्रियता बढ़ाने के लिए जिस स्तर के मैच की ज़रूरत थी, ये मैच वैसा ही था। इसमें भरपूर ड्रामा था, मजेदार मुकाबला था और इसका ज्यादा बिल्ड अप नहीं था फिर भी सबमिशन और हाई फ्लाइंग स्पॉट्स (पर्किन्स की टॉप रोप से हरिकैना) से दर्शकों का दिल जीत लिया। दोनों रैसलर्स ने जो रैसलिंग ने ज्यादा बिल्ड अप न होने की भरपाई कर दी। खासकर बेबीफेस पर्किन्स की साफ़ जीत से इस डिवीज़न को काफी फायदा होगा। यहाँ पर पर्किन्स ही दर्शकों के चहिते थे और मैच के केंड्रिक के हमले ने उन्हें इस डिवीज़न के दिग्गज हील के रूप में स्थापित कर दिया। सिजेरो बनाम शेमस (बेस्ट ऑफ़ सेवेन मैच का सातवां मैच) ग्रेड: 8/10 sheamus2-1474878230-800 मेरे ख्याल से ये उस रात का सबसे अच्छा मुकाबला था। सिजेरो और शेमस के मैच पर दर्शकों अपनी जगह से हिले भी नहीं। इस मैच के ड्रामे ने मैच से हमारी काफी उम्मीदें बढ़ा दी थी, लेकिन एक बार फिर WWE ने अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली। पूरा मैच का बिल्ड अप था ये देखने के लिए इनमें से कौन विजेता बनकर बाहर निकलेगा, लेकिन इसका नतीजा एकदम से फीका रहा और एक अच्छे चले सीरीज से हमारी जो उम्मीदें थी वो सब टूट गयी। इन दोनों में से केवल एक विजेता बनकर बाहर निकलता (ज्यादा संभावना सिजेरो की थी), लेकिन अब वापस इनके बीच एक और मैच होगा। मेरे ख्याल से क्लैश ऑफ़ चैंपियंस इस सीरीज का नतीजा दिखाने का सबसे अच्छा मंच था। WWE की ख़राब बुकिंग का यरः सबसे बड़ा उदाहरण है। यहाँ पर किसी भी स्टार को मोमेंटम नहीं मिल पाया। ये एक शानदार मुकाबला बन सकता था, लेकिन ख़राब अंत ने मैच का पूरा रंग फीका कर दिया। सेमी जेन बनाम क्रिस जेरिको ग्रेड: 7/10 jericho5-1474878396-800 ये अच्छा मुकाबला था, लेकिन यहाँ पर बिल्ड अप की कमी पड़ गयी। दो हफ्ते का बिल्ड अप और मिला रहता तो दर्शक और अच्छे ढंग से अपने आप को इससे जोड़ लेते। वैसे किसी भी दिन पर जेन और जेरिको का मैच बढ़िया होगा। यहाँ पर हमने जीत के लिए भूखे बेबीफेस को हील के हातों गलत तरीके से हारते हुए देखा। यहाँ पर जेरिको की काबिलियत और हील रूप फेस जेन पर हावी दिखी। मैच हमारी उम्मीद से जल्दी खत्म हो गया। यहाँ पर जेन को जीत की सख्त जरूरत थी और लेकिन जेरिको की जीत से यरः बाउट और कुछ हफ्तों के लिए बढ़ गया। यहाँ पर दर्शकों का उत्साह सिजेरो और शेमस के मैच के स्तर का नहीं था, लेकिन इस मैच का अंत उस मैच की अंत की तरह फीका नहीं रहा। शार्लेट (चैंपियन) बनाम साशा बैंक्स बनाम बेली (रॉ विमेंस चैंपियनशिप) ग्रेड: 9/10 sasha8-charlotte-dana-1474878549-800 मेरे ख्याल से ये उस रात का सबसे बेहतरीन मैच था। भले ही सिजेरो और शेमस के बीच रिंग वर्क कमाल का हुआ हो, क्रूज़रवेट के मेन ईवेंट ने दर्शकों का दिल जीत लिया हो, लेकिन रॉ की महिला रैसलर्स ने ये साबित कर दिया की वे भी पे-पर-व्यू के मेन ईवेंट पर जल्दी जा सकती हैं। तीनों रैसलर्स के बीच केमिस्ट्री अच्छी थी। साशा बैंक्स और बेली के बीच मुकाबला देखकर हम ये कह सकते हैं कि उनके बीच भविष्य में अच्छा फिउड होगा। डैना ब्रूक भले ही रिंग साइड पर मौजूद हो, लेकिन उनका मैच पर असर कम रहा और तीनों महिला यहाँ पर चमकने में कामयाब हुई। शार्लेट का डबल मूनस्लॉट कमाल का था और उनके हील रूप ने दर्शकों को लगातार साशा बैंक्स और बेली से जोड़े रखा। हालाँकि यहाँ पर अगर ख़िताब कोई और जीतता तो यह एक यादगार लम्हा होता, लेकिन फिर भी ये विमेंस डिवीज़न की ओर से अच्छा मैच था। रुसेव (चैंपियन) बनाम रोमन रेन्स (US चैंपियनशिप) ग्रेड: 5.5/10 roman11-1474878963-800 इस मैच पर काफी ज़ोर दिया गया था, लेकिन इसमें ज्यादा कुछ था नहीं। मैच में तेजी नहीं थी, लेकिन फिर लाना के रिंगसाइड से जाने के बाद इसमें थोड़ी तेज़ी दिखी। ये उस रात का सबसे कमजोर मैच था और इसमें दर्शकों की भी कम दिलचस्पी दिखाई दी। WWE यहाँ पर वापस रेन्स को सीना के विकल्प के रूप में दिखाती रही, लेकिन इसके फलस्वरूप उन्हें केवल बूज़ ही मिले। यहाँ पर रोमन सुपरमैन अंदाज़ में एंट्री करते हुए रुसेव पर हमला किया। यहाँ पर रोमन के चाहनेवाले ये तर्क दे सकते हैं कि मैच ठीक-ठाक था, लेकिन यहाँ पर रोमन एम्पायर को दर्शकों की बूज़ ज्यादा मिली। खासकर तब जब दर्शकों का एक बड़ा गुट रोमन को सीना के विकल्प के रूप में नहीं देखना चाहता। ये उस रात का सबसे कमजोर मैच साबित हुआ क्योंकि अभी भी WWE रोमन के लिए दर्शकों का रुख साफ़ नहीं कर पाई है। केविन ओवन्स (चैंपियन) बनाम सैथ रॉलिन्स (यूनिवर्सल चैंपियनशिप) ग्रेड: 8.5/10 rollins-ko-1474878982-800 एक बार फिर एक अच्छा मैच ख़राब फिनिशिंग की भेंट चढ़ गया। ओवन्स और रॉलिन्स ने अच्छा काम किया और दर्शकों को उत्साहित होने के भरपूर मौके दिए। यहाँ पर कई खास लम्हे थे जैसे ओवन्स ला गटबस्टर और फ्रॉग स्प्लैश और इसपर दर्शकों ने भी दोनों स्टार्स के लिए जोरदार तालियां बंजाईं। लेकिन जैसे से मैच आगे बढ़ा और हमे ऐसा लगने लगा की यहाँ पर उल्ट-फेर हो सकता है, तभी क्रिस जेरिको ने एरीना में आकर सभी को चौंका दिया। उनके इंटेरफेरेंस की टाइमिंग ख़राब हुई और पूरी चाल उल्टी पड़ गयी और उन्होंने रेफरी को ही बाहर कर दिया। लेकिन फिर स्टेफ़नी को नए रेफरी के साथ आना पड़ा, जिसके बाद सबकी नजरें ग़ुस्से में खड़े रॉलिन्स पर टिक गयी। ये तीनों निर्णय ओवर बुक किये गए थे और इससे मैच का मजा किरकिरा हो गया। हालाँकि मैच में हमे अच्छी रैसलिंग देखने मिली लेकिन इसकी बुकिंग ट्रिपल एच के दखल से और बेहतर बनाई जा सकती थी। अच्छे मैचों की ख़राब बुकिंग ही यहाँ पर क्लैश ऑफ़ चैंपियंस की सबसे बड़ी समस्या रही। अपने आप को नए तरह से दिखाने की जगह WWE ओवर बुकिंग की ओर मुड़ गयी। ज्यादातर मैचों की अगर अच्छी बुकिंग होती तो ये शो अच्छे से और अच्छा बन सकता था। ये शो B+ श्रेणी का था। लेखक: davefrenchprowrestling, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications