Ad
ये मैच उस रात के बेहतरीन मैचों में से एक था। क्रूज़रवेट चैंपियनशिप की लोकप्रियता बढ़ाने के लिए जिस स्तर के मैच की ज़रूरत थी, ये मैच वैसा ही था। इसमें भरपूर ड्रामा था, मजेदार मुकाबला था और इसका ज्यादा बिल्ड अप नहीं था फिर भी सबमिशन और हाई फ्लाइंग स्पॉट्स (पर्किन्स की टॉप रोप से हरिकैना) से दर्शकों का दिल जीत लिया। दोनों रैसलर्स ने जो रैसलिंग ने ज्यादा बिल्ड अप न होने की भरपाई कर दी। खासकर बेबीफेस पर्किन्स की साफ़ जीत से इस डिवीज़न को काफी फायदा होगा। यहाँ पर पर्किन्स ही दर्शकों के चहिते थे और मैच के केंड्रिक के हमले ने उन्हें इस डिवीज़न के दिग्गज हील के रूप में स्थापित कर दिया।
Edited by Staff Editor