मेरे ख्याल से ये उस रात का सबसे अच्छा मुकाबला था। सिजेरो और शेमस के मैच पर दर्शकों अपनी जगह से हिले भी नहीं। इस मैच के ड्रामे ने मैच से हमारी काफी उम्मीदें बढ़ा दी थी, लेकिन एक बार फिर WWE ने अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली। पूरा मैच का बिल्ड अप था ये देखने के लिए इनमें से कौन विजेता बनकर बाहर निकलेगा, लेकिन इसका नतीजा एकदम से फीका रहा और एक अच्छे चले सीरीज से हमारी जो उम्मीदें थी वो सब टूट गयी। इन दोनों में से केवल एक विजेता बनकर बाहर निकलता (ज्यादा संभावना सिजेरो की थी), लेकिन अब वापस इनके बीच एक और मैच होगा। मेरे ख्याल से क्लैश ऑफ़ चैंपियंस इस सीरीज का नतीजा दिखाने का सबसे अच्छा मंच था। WWE की ख़राब बुकिंग का यरः सबसे बड़ा उदाहरण है। यहाँ पर किसी भी स्टार को मोमेंटम नहीं मिल पाया। ये एक शानदार मुकाबला बन सकता था, लेकिन ख़राब अंत ने मैच का पूरा रंग फीका कर दिया।