Ad
ये अच्छा मुकाबला था, लेकिन यहाँ पर बिल्ड अप की कमी पड़ गयी। दो हफ्ते का बिल्ड अप और मिला रहता तो दर्शक और अच्छे ढंग से अपने आप को इससे जोड़ लेते। वैसे किसी भी दिन पर जेन और जेरिको का मैच बढ़िया होगा। यहाँ पर हमने जीत के लिए भूखे बेबीफेस को हील के हातों गलत तरीके से हारते हुए देखा। यहाँ पर जेरिको की काबिलियत और हील रूप फेस जेन पर हावी दिखी। मैच हमारी उम्मीद से जल्दी खत्म हो गया। यहाँ पर जेन को जीत की सख्त जरूरत थी और लेकिन जेरिको की जीत से यरः बाउट और कुछ हफ्तों के लिए बढ़ गया। यहाँ पर दर्शकों का उत्साह सिजेरो और शेमस के मैच के स्तर का नहीं था, लेकिन इस मैच का अंत उस मैच की अंत की तरह फीका नहीं रहा।
Edited by Staff Editor