मेरे ख्याल से ये उस रात का सबसे बेहतरीन मैच था। भले ही सिजेरो और शेमस के बीच रिंग वर्क कमाल का हुआ हो, क्रूज़रवेट के मेन ईवेंट ने दर्शकों का दिल जीत लिया हो, लेकिन रॉ की महिला रैसलर्स ने ये साबित कर दिया की वे भी पे-पर-व्यू के मेन ईवेंट पर जल्दी जा सकती हैं। तीनों रैसलर्स के बीच केमिस्ट्री अच्छी थी। साशा बैंक्स और बेली के बीच मुकाबला देखकर हम ये कह सकते हैं कि उनके बीच भविष्य में अच्छा फिउड होगा। डैना ब्रूक भले ही रिंग साइड पर मौजूद हो, लेकिन उनका मैच पर असर कम रहा और तीनों महिला यहाँ पर चमकने में कामयाब हुई। शार्लेट का डबल मूनस्लॉट कमाल का था और उनके हील रूप ने दर्शकों को लगातार साशा बैंक्स और बेली से जोड़े रखा। हालाँकि यहाँ पर अगर ख़िताब कोई और जीतता तो यह एक यादगार लम्हा होता, लेकिन फिर भी ये विमेंस डिवीज़न की ओर से अच्छा मैच था।