इस मैच पर काफी ज़ोर दिया गया था, लेकिन इसमें ज्यादा कुछ था नहीं। मैच में तेजी नहीं थी, लेकिन फिर लाना के रिंगसाइड से जाने के बाद इसमें थोड़ी तेज़ी दिखी। ये उस रात का सबसे कमजोर मैच था और इसमें दर्शकों की भी कम दिलचस्पी दिखाई दी। WWE यहाँ पर वापस रेन्स को सीना के विकल्प के रूप में दिखाती रही, लेकिन इसके फलस्वरूप उन्हें केवल बूज़ ही मिले। यहाँ पर रोमन सुपरमैन अंदाज़ में एंट्री करते हुए रुसेव पर हमला किया। यहाँ पर रोमन के चाहनेवाले ये तर्क दे सकते हैं कि मैच ठीक-ठाक था, लेकिन यहाँ पर रोमन एम्पायर को दर्शकों की बूज़ ज्यादा मिली। खासकर तब जब दर्शकों का एक बड़ा गुट रोमन को सीना के विकल्प के रूप में नहीं देखना चाहता। ये उस रात का सबसे कमजोर मैच साबित हुआ क्योंकि अभी भी WWE रोमन के लिए दर्शकों का रुख साफ़ नहीं कर पाई है।