एक बार फिर एक अच्छा मैच ख़राब फिनिशिंग की भेंट चढ़ गया। ओवन्स और रॉलिन्स ने अच्छा काम किया और दर्शकों को उत्साहित होने के भरपूर मौके दिए। यहाँ पर कई खास लम्हे थे जैसे ओवन्स ला गटबस्टर और फ्रॉग स्प्लैश और इसपर दर्शकों ने भी दोनों स्टार्स के लिए जोरदार तालियां बंजाईं। लेकिन जैसे से मैच आगे बढ़ा और हमे ऐसा लगने लगा की यहाँ पर उल्ट-फेर हो सकता है, तभी क्रिस जेरिको ने एरीना में आकर सभी को चौंका दिया। उनके इंटेरफेरेंस की टाइमिंग ख़राब हुई और पूरी चाल उल्टी पड़ गयी और उन्होंने रेफरी को ही बाहर कर दिया। लेकिन फिर स्टेफ़नी को नए रेफरी के साथ आना पड़ा, जिसके बाद सबकी नजरें ग़ुस्से में खड़े रॉलिन्स पर टिक गयी। ये तीनों निर्णय ओवर बुक किये गए थे और इससे मैच का मजा किरकिरा हो गया। हालाँकि मैच में हमे अच्छी रैसलिंग देखने मिली लेकिन इसकी बुकिंग ट्रिपल एच के दखल से और बेहतर बनाई जा सकती थी। अच्छे मैचों की ख़राब बुकिंग ही यहाँ पर क्लैश ऑफ़ चैंपियंस की सबसे बड़ी समस्या रही। अपने आप को नए तरह से दिखाने की जगह WWE ओवर बुकिंग की ओर मुड़ गयी। ज्यादातर मैचों की अगर अच्छी बुकिंग होती तो ये शो अच्छे से और अच्छा बन सकता था। ये शो B+ श्रेणी का था। लेखक: davefrenchprowrestling, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी