एरिक रोवन अकेले प्रोग्राम को हैंडल नहीं कर सकते हैं
Ad
Ad
इसमें कोई शक नहीं है कि एरिक रोवन एक प्रतिभाशाली सुपरस्टार हैं लेकिन उनमें अभी सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में काम करने का ज्यादा अनुभव नहीं है। इसके अलावा वह रोमन रेंस की तरह अकेले किसी प्रोग्राम को हैंडल नहीं कर सकते हैं।
ऐसे में कंपनी ने उनका साथ देने के लिए ल्यूक हार्पर की वापसी कराई। फिलहाल ल्यूक हार्पर वापसी कर चुके हैं और आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि वह रोमन रेंस के खिलाफ किस तरह से नज़र आते हैं। फैंस को इसमें जरा भी हैरान नहीं होना चाहिए अगर उन्हें पता चले की रोमन रेंस पर शुरू से हो रहे अटैक के पीछे ल्यूक हार्पर का मास्टरमांइड था।
Edited by Ankit