WWE Clash Of Champions: पे-पर-व्यू में हो सकते हैं ये 5 ट्विस्ट

cdn.sescoops.comwp-contentuploads201505bayley-600x400-d5e4ca44496d4ba84cfda862cb9ec963fc48033e-1474229607-800

स्टेफ़नी मैकमैहन ने कौनसे राज़ छुपाये हुए हैं? क्या फैटल फोर वे मैच ट्रिपल एच के दखल का कुछ और मतलब बनता था? यूनिवर्सल टाइटल मैच किस ओर मुड़ेगा? और सबसे बड़ा सवाल की शुक्रवार को होनेवाले पे-पर-व्यू, क्लैश ऑफ़ चैंपियंस में किस तरह के ट्विस्ट देखने मिलेंगे? हम जानते है कि रॉ रॉस्टर पर हर ख़िताब के चैंपियन में बदलाव हो सकता है। हम ये भी जानते है कि शो काफी रोमांच से भरा होगा। लेकिन यहाँ पर हम ये नहीं जानते कि उस रात मैकमैहन परिवार का क्या स्टैंड होगा। क्या सैथ रॉलिन्स को वो मिलेगा, जिसपर वे अपना अधिकार जताते हैं? क्या केविन ओवन्स (इस बार खुद के दम पर) एक बार वापस द आर्किटेक्ट को मात देने में कामयाब होंगे? उस रात रॉ के जनरल मैनेजर मिक फॉली का क्या रोल होगा? हम जानते है कि यहाँ पर कुछ भी निश्चित नहीं है, दर्शकों को लुभाने के लिए WWE को थोड़े ट्विस्ट लाना ही पड़ेगा। ये रहे 5 ट्विस्ट जो हमे पे-पर-व्यू की रात देखने मिल सकते हैं: 1- बेली जीतेंगी विमेंस चैंपियनशिप बेली और शाशा बैंक्स के बीच WWE झगड़ा करवा सकती है। जैसा बैंक्स ने कहा था, ख़िताब के लिए वे दोस्तों की परवाह नहीं करेंगी। बेली अभी जिस स्तर पर हैं उससे ऐसा लगता है कि वे ख़िताबी मैच में अहम भूमिका निभा सकती है। जहाँ पर शार्लेट और शाशा बैंक्स को ख़िताब के लिए लदए हुए देखना चाहते हैं, वहीँ पर हम बेली को ख़िताब जीतते हुए देखना चाहते हैं। ये सब डैना ब्रूक के साथ किस तरह कारगर होगा इसका तो पता नहीं, लेकिन अगर बैंक्स की जीत के बाद बेली आकर उन्हें चुनौती दें तो बढ़िया होगा। 2- डबल टर्न sd_787_photo_136-1474229750-800 इसमें भले ही थोड़ा समय लगेगा, लेकिन कैसा हो अगर लाना और रुसेव रोमन रेन्स के खिलाफ US चैंपियनशिप मैच में फेस बन जाएं तो? मैं इसके बारे में काफी सोच चुका हूँ और इसे कई नज़र से देखने की कोशिश की है। दर्शकों का गुट आज भी रोमन रेन्स को बू करता है, भले ही वे रुसी के खिलाफ ही क्यों न हों। दर्शक लाना और रुसेव से प्यार करते हैं, (लाना से कौन प्यार न करे) और हम जानते हैं कि वे मजबूत रैसलर हैं। शायद वे निकिटा कोलोफ़ की तरह टर्न ले। अगर WWE रेन्स को दर्शकों के बीच लोकप्रिय नहीं कर पा रही तो वे यहाँ पर रेन्स को उस चैंपियनशिप जीतवा कर, रुसेव और लाना को हीरो की तरह दिखा सकती है। 3- सामोआ जो samoa-joe-1474229845-800 मैंने एक और थ्योरी सुनी है। क्या आप सुनना चाहोगे? कैसा होगा अगर केविन ओवन्स के मुकाबले में बुरे लोगों की एक टीम बन जाये? और उस टीम में केविन ओवन्स, ट्रिपल एच और सामोआ जो शामिल हो? या इसमें और भी दूसरे रैसलर्स जुड़ जाएँ और नई एवोलुशन की शुरुआत हो। आपको ऐसा नहीं लगता कि ये असरदार होगा? कभी न कभी जो मुख्य रॉस्टर में डेब्यू करेंगे। ट्रिपल एच और सामोआ जो का रिश्ता किसी से छुपा नहीं है। मैं उन्हें बतिस्ता की जगह देख सकता हूँ। 4- ब्रॉक लैसनर?? brock-lesnar-2-1474229884-800 मेरी एक और थ्योरी के अनुसार ब्रॉक लैसनर को केविन ओवन्स के बीच फिउड करवाया जाए, जिसे आगे रैसलमेनिया 33 तक बढ़ाया जा सके। या फिर ऐसा भी हो सकता है कि बीस्ट की नज़र किसी और ख़िताब पर हो। ओवन्स ने पहले अपने आइडल ब्रॉक लैसनर के साथ प्रोग्राम करने की इच्छा जताई थी। वैसे अभी रैंडी ऑर्टन ब्रॉक के विरोधी बनने के लिए सही विकल्प नहीं हैं। लेकिन क्या WWE लैसनर और पॉल हैमन को वापस ख़िताबी दौड़ में लगा सकती है? लैसनर बनाम ओवन्स का मुकाबला दबंगों के बीच का मुकाबला साबित होगा। 5- रविवार का आमना-सामना triple-h-stephanie-mcmahon-1474230038-800 रविवार के शो की शुरुआत में ट्रिपल एक और स्टेफ़नी मैकमैहन के साथ हो तो कितना अच्छा होगा? भले ही जीत किसी की भी हो।(मैं चाहता हूँ की ओवन्स अपना ख़िताब बचा लें) लेकिन पति-पत्नी के बीच झगड़ा देखने मिले तो अच्छा होगा। ये आगे जाकर सर्वाइवर सीरीज में ट्रिपल एच और सैथ रॉलिन्स के बीच मुकाबले की ओर भी बढ़ सकता है। यहाँ से हमें रॉ के कंट्रोल को लेकर खींचातानी भी देखने को मिल सकती है। शायद यहाँ पर मिक फॉली का दखल देखने मिल सकता है। अगर WWE इस फिउड को बेचना चाहती है तो उन्हें इन प्रेम पंक्षियों के बीच रॉ कंट्रोल को लेकर झगड़ा लगवाया जा सकता है। लेखक: डीएम लेविन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी