Ad
रविवार के शो की शुरुआत में ट्रिपल एक और स्टेफ़नी मैकमैहन के साथ हो तो कितना अच्छा होगा? भले ही जीत किसी की भी हो।(मैं चाहता हूँ की ओवन्स अपना ख़िताब बचा लें) लेकिन पति-पत्नी के बीच झगड़ा देखने मिले तो अच्छा होगा। ये आगे जाकर सर्वाइवर सीरीज में ट्रिपल एच और सैथ रॉलिन्स के बीच मुकाबले की ओर भी बढ़ सकता है। यहाँ से हमें रॉ के कंट्रोल को लेकर खींचातानी भी देखने को मिल सकती है। शायद यहाँ पर मिक फॉली का दखल देखने मिल सकता है। अगर WWE इस फिउड को बेचना चाहती है तो उन्हें इन प्रेम पंक्षियों के बीच रॉ कंट्रोल को लेकर झगड़ा लगवाया जा सकता है। लेखक: डीएम लेविन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor