WWE Clash of Champions 2016: 7 चीजें जो पे-पर-व्यू में जरूर होनी चाहिए

रॉ का पहले पे-पर-व्यू WWE क्लैश ऑफ चैम्पियंस के शुरू होने में अब बहुत कम समय बाकी है और सभी मुकाबलों को काफी अच्छे से बिल्ड अप किया गया है। इस पीपीवी में 8 मैचों की पुष्टि हो गई है, जिसमें एंजो और कैस बनाम द शाइनिंग स्टार्स के बीच मुक़ाबले को अभी हरी झंडी नहीं मिली है, लेकिन यह मुक़ाबला भी हमें क्लैश ऑफ चैम्पियंस में देखने को मिल सकता है। स्मैकडाउन लाइव के पहले पे-पर-व्यू बैकलैश के सफल होने के बाद रॉ भी अपने पे-पर-व्यू सफल बनाना चाहेगा और सभी को एंटरटेन करना चाहेगा। उसके लिए इस पीपीवी में यह 7 चीजें जरूर होनी चाहिए। 1- नए टैग टीम चैम्पियन gallows-and-anderson-tag-champs-1474769702-800 मैच न्यू डे vs द क्लब (टैग टीम चैंपियनशिप) यह कहना की द न्यू डे और ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन के बीच होने वाले मैच को अच्छे से बिल्ड अप किया गया है, तो यह गलत होगा। इसमें दोनों टैग टीम की कोई गलती नहीं है, बल्कि WWE इसमें पूरी तरह से विफल रहा है और यही कारण है कि गैलोज और एंडरसन को द न्यू डे सदस्य के हाथों काफी जल्दी हार का सामना करना पड़ा। गैलोज और एंडरसन एक बार फिर WWE में अपने आप को साबित कर सकते है, उसके लिए उन्हें जरूरत है टैग टीम चैम्पियन बनने की। न्यू डे अभी भी काफी एंटरटेनिंग है और वो पिछले एक साल से चैम्पियन है, लेकिन द क्लब को आगे बढ़ाने के लिए सिर्फ उन्हें यह चैंपियनशिप ही मदद कर सकती है। 2- क्रिस जेरीको की जीत jericho-codebreaker-zayn-1474769849-800

Ad

मैच: क्रिस जेरीको vs सेमी जेन

हाल के समय में क्रिस जेरीको ने सबको काफी एंटरटेन किया है, फिर चाहे वो रिंग के अंदर हो या फिर बैकस्टेज। उनका कंपनी के साथ यह समय काफी अच्छा जा रहा है और इसी के साथ युवा टैलंट को भी आगे लेकर आ रहे है। क्लैश ऑफ चैम्पियंस में उनका सामना होगा सेमी जेन से। जेरीको को यह मैच जीतना चाहिए, क्योंकि अभी इस मैच को अच्छे से बिल्ड नहीं किया गया है। इसलिए इस मैच का रीमैच होना चाहिए और अगर जेरीको क्लैश ऑफ चैम्पियंस में जीतते है, तो इस लड़ाई को आगे बढ़ाया जा सकता है। 3- सिजेरो का बेस्ट ऑफ सेवन मैच जीतना cesaro-hand-raised-1474770109-800 मैच: सिजेरो vs शेमस (बेस्ट ऑफ सेवन मैच का आखिरी मैच) रॉ के हाल के एपीसॉड़ में स्कोर 3-3 से बराबरी करने के बाद क्लैश ऑफ चैम्पियंस में इस सीरीज़ के आखिरी मैच में शेमस और सिजेरो एक बार फिर आमने सामने होंगे। इस सीरीज़ में उन्होंने कुछ शानदार मैच दिए है और क्लैश ऑफ चैम्पियंस में वो उसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे। लेकिन इस मैच को अंत में सिजेरो को जीतना चाहिए। 0-3 से पिछड़ने के बाद सिजेरो ने शानदार वापसी करी और अब वो शेमस को बेस्ट ऑफ सेवन मैच में हराना चाहेंगे। अगर शेमस अभी जीत गए, तो सिजेरो के लिए राह और मुश्किल हो जाएगी। एक अच्छा इनरिंग रैसलर होने के बावजूद सिजेरो को WWE ने कभी वो पुश नहीं दिया, जिसके वो हकदार है और यहाँ जीत उन्हें चैंपियनशिप के लिए भी मौका देगी। फैंस भी सिजेरो को जीतते देखना चाहेंगे। 4- साशा बैंक्स और बेली के बीच में टेंशन sasha-vs-bayley-1474770290-800 मैच : शार्लेट vs साशा बैंक्स vs बेली(विमेंस चैंपियनशिप) हाल की रॉ में जब बेली को क्लैश ऑफ चैम्पियंस में होने वाले विमेंस चैंपियनशिप मैच में जोड़ा गया, तो साशा और बेली के बीच टेंशन देखने को मिली। यह टेंशन तब और बढ़ गई, जब बेली बैंक्स की पार्टनर थी और वो टैग टीम मैच में शार्लेट और डैना ब्रुक से हार गई। टेंशन से ज्यादा इन दोनों को रविवार को होने वाले ट्रिपल थ्रेट मैच में ध्यान देना चाहिए, बेली अगर शार्लेट से पिन हुई, या उनकी वजह से बैंक्स यह मैच हार गई, तो दोनों के बीच में दुश्मनी बढ़नी लाज़मी है। इस मैच से क्या पता साशा एक हील बन जाए और हमें एक अलग स्टोरी देखने को मिले। इस मैच में साशा को बेली पर हमला करना चाहिए और उसके बाद हमें विमेंस टाइटल के लिए बेली और साशा बैंक्स के बीच मैच देखने को मिले, देखना होगा WWE इस मौके का फायदा उठाता है या नहीं। 5- रुसेव का टाइटल रिटेन करना rusev-accolade-on-reigns-1474770582-800 मैच : रुसेव vs रोमन रेंस (यूनाइटिड स्टेटस चैंपियनशिप) रुसेव और रोमन रेंस के बीच इस रविवार क्लैश ऑफ चैम्पियंस में यूनाइटिड स्टेटस चैंपियनशिप के लिए एक शानदार मैच होगा। इस हफ्ते रॉ में चैम्पियन केविन ओवंस को स्टील केज मैच में हराने के बाद रेंस के हौसले बुलंद होंगे और वो उसे क्लैश ऑफ चैम्पियंस में भी दोहराना चाहेंगे। लेकिन अगर बात इस दुश्मनी की करे, तो रेंस पहली बार टाइटल के लिए चैलेंज करेंगे। अगर वो पहली बार में ही वो जीत जाते है, तो फैंस उनसे काफी निराश होंगे और उनको वो समर्थन नहीं मिलेगा। रेंस आगे जाकर इस चैंपियनशिप को जरूर जीतेंगे। WWE ने यह मन बना लिया है कि रेंस अब बेबीफेस नहीं है, तो रुसेव की जीत इस बात को पुख्ता कर सकती है साथ ही वो उम्मीद भी खत्म हो जाएगी की रेंस दूसरे जॉन सीना है। रुसेव को हर हालत में यह मैच जीतना होगा, इससे दोनों सुपरस्टार्स को काफी फायदा होगा। 6- क्रूजरवेट डिवीजन tj-perkins-vs-brian-kendrick-1474770743-800 मैच: टीजे पर्किंस vs ब्राइन केंड्रिक(क्रूजरवेट चैंपियनशिप) इस हफ्ते रॉ में फैटल 4वें मैच के बाद न्यू क्रूजवेट डिवीजन क्लैश ऑफ चैम्पियंस में भी उसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे, जहां टीजे पर्किंस और फैटल 4वें के विजेता ब्रायन केड्रिक आमने सामने होंगे, वो भी WWE क्रूजवेट चैंपियनशिप के लिए , यह मैच भी शानदार होने की उम्मीद है। केंड्रिक WWE में नए नहीं है, तो उन्हें पर्किंस के साथ लड़ने में कुछ ज्यादा दिक्कत नहीं होनी चाहिए और वो इस रविवार सबका दिल जीतना चाहेंगे। यह दोनों ही ज्यादा हाई फ्लाई मूव्स के लिए नहीं जाने जाते, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि यह मैच में जान कैसे फूंकते है। मंडे को हुए फैटल 4वें के बाद उनसे सबकी उम्मीदे काफ़ी बढ़ गई हैं। 7- ट्रिपल एच का मेन इवेंट में आना kevin-owens-triple-h-universal-title-645x356-1474797695-800 मैच: केविन ओवंस vs सैथ रॉलिंस (यूनिवर्सल चैंपियनशिप) रॉलिंस और ट्रिपल एच की स्टोरीलाइन को देखते हुए इस रविवार को ट्रिपल एच का मैच में दखल देना लगभग पक्का है। रॉ में हुए फैटल 4वें मैच के बाद से ट्रिपल एच को नहीं देखा गया है और अब तक इस बात का जवाब किसी को नहीं मिला कि उन्होंने ओवंस को चैम्पियन क्यों बनाया। अब इस स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाने की जरूरत है। ट्रिपल एच एक बार बाहर आए और रॉलिंस को एक बार चैंपियनशिप मैच हार जाना पड़े, ओवंस और रॉलिंस दोनों को ही इस समय सीधी हार नहीं चाहिए, इसलिए ट्रिपल एच और रॉलिंस आपस में लड़ते नज़र आए और सरवाइवर सीरीज में यह मुकबला हो। तो ओवंस यूनिवर्सल चैंपियनशिप को आगे सेमी जेन, जेरीको या फिर सिजेरो के खिलाफ डिफ़ेंड करे। ट्रिपल एच के दखल देने से रॉलिंस को बेबीफेस बनने में भी मदद मिलेगी, जिसे कि पिछले कुछ हफ्तों से बिल्ड अप किया जा रहा है। क्लैश ऑफ चैम्पियन में ट्रिपल एच का आना अच्छा फ़ैसला नहीं है, लेकिन फैंस को सकते में डालने के लिए ऐसा करना काफी जरूरी है। लेखक- डेव, अनुवादक- मयंक मेहता

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications