Ad
इस हफ्ते रॉ में फैटल 4वें मैच के बाद न्यू क्रूजवेट डिवीजन क्लैश ऑफ चैम्पियंस में भी उसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे, जहां टीजे पर्किंस और फैटल 4वें के विजेता ब्रायन केड्रिक आमने सामने होंगे, वो भी WWE क्रूजवेट चैंपियनशिप के लिए , यह मैच भी शानदार होने की उम्मीद है। केंड्रिक WWE में नए नहीं है, तो उन्हें पर्किंस के साथ लड़ने में कुछ ज्यादा दिक्कत नहीं होनी चाहिए और वो इस रविवार सबका दिल जीतना चाहेंगे। यह दोनों ही ज्यादा हाई फ्लाई मूव्स के लिए नहीं जाने जाते, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि यह मैच में जान कैसे फूंकते है। मंडे को हुए फैटल 4वें के बाद उनसे सबकी उम्मीदे काफ़ी बढ़ गई हैं।
Edited by Staff Editor