रॉलिंस और ट्रिपल एच की स्टोरीलाइन को देखते हुए इस रविवार को ट्रिपल एच का मैच में दखल देना लगभग पक्का है। रॉ में हुए फैटल 4वें मैच के बाद से ट्रिपल एच को नहीं देखा गया है और अब तक इस बात का जवाब किसी को नहीं मिला कि उन्होंने ओवंस को चैम्पियन क्यों बनाया। अब इस स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाने की जरूरत है। ट्रिपल एच एक बार बाहर आए और रॉलिंस को एक बार चैंपियनशिप मैच हार जाना पड़े, ओवंस और रॉलिंस दोनों को ही इस समय सीधी हार नहीं चाहिए, इसलिए ट्रिपल एच और रॉलिंस आपस में लड़ते नज़र आए और सरवाइवर सीरीज में यह मुकबला हो। तो ओवंस यूनिवर्सल चैंपियनशिप को आगे सेमी जेन, जेरीको या फिर सिजेरो के खिलाफ डिफ़ेंड करे। ट्रिपल एच के दखल देने से रॉलिंस को बेबीफेस बनने में भी मदद मिलेगी, जिसे कि पिछले कुछ हफ्तों से बिल्ड अप किया जा रहा है। क्लैश ऑफ चैम्पियन में ट्रिपल एच का आना अच्छा फ़ैसला नहीं है, लेकिन फैंस को सकते में डालने के लिए ऐसा करना काफी जरूरी है। लेखक- डेव, अनुवादक- मयंक मेहता