WWE Clash of Champions को लेकर सट्टाबाजार के भाव सामने आए

WWE साल के अपने आखिरी पे-पर-व्यू क्लैश ऑफ चैंपियंस के लिए पूरी तैयारी कर चुकी है। क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी 17 दिसंबर (भारत में 18 दिसंबर) को लाइव आएगा। शो के लिए कई मजेदार मैच और इंटर्स्टिंग स्टोरीलाइन का एलान कर दिया है। हालांकि सभी की नजरें केविन ओवंस, सैमी जेन vs रैंडी ऑर्टन vs नाकामुरा के बीच होने वाले मैच पर होगी। इस मैच में एक नहीं बल्कि 2-2 रैफरी होंगी। रैफरी की भूमिका में डैनियल ब्रायन और शेन मैकमैहन नजर आएंगे। क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी में स्मैकडाउन की सभी चैंपियनशिप बैल्ट दाव पर लगी होगी। क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी को लेकर सट्टाबाजार के भाव सामने आए हैं। आपको बता दें कि जिन रैसलरों के लिए माइनस (-) का साइन आता है, उनके जीतने के सबसे ज्यादा चांस होते हैं। मतलब है कि सबसे कम भाव लगने वाले सुपरस्टार की जीत लगभग पक्की मानी जाती है।

शो के दौरान होने वाले मैचों पर सट्टाबाजार का भाव:

शार्लेट (c) -675 vs नटालिया +425 (WWE स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच) द उसोज़ (c) -245 vs शैल्टन बैंजामिन, चैड गेबल vs रूसेव, एडन इंग्लिश vs द न्यू डे (टैग टीम टाइटल मैच) एजे स्टाइल्स (c) -415 vs जिंदर महल +295 (WWE चैंपियनशिप मैच) केविन ओवंस, सैमी जेन -300 vs शिंस्के नाकामुरा, रैंडी ऑर्टन +220 अभी सिर्फ 3 चैंपियनशिप मैचो के ही बैटिंग ऑड्स सामने आए हैं। इनके मुताबिक शार्लेट, द उसोज़, एजे स्टाइल्स की जीत पक्की मानी जा रही है। ऐसा लग रहा है कि साल के आखिरी पीपीवी में WWE चैंपियंस अपने मैच जीतकर शानदार अंत करेंगे। WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी का आयोजन 17 दिसंबर (भारत में 18 दिसंबर) को बॉस्टन में होगा। भारतीय फैंस की नजरें इस पीपीवी पर टिकी होगी, क्योंकि जिंदर महल एक बार फिर से चैंपियन बनने की कोशिश करेगे और वो एजे स्टाइल्स के खिलाफ टाइटल मैच लड़ेंगे। इस मैच में सिंह ब्रदर्स बड़ा ही अहम रोल निभाएंगे, भले ही वो जिंदर पर ही अटैक करें या फिर एजे स्टाइल्स पर।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications