WWE स्मैकडाउन की विमेंस चैंपियन शार्लेट ने क्लैश ऑफ चैंपियंस में नटालिया के खिलाफ अपने टाइटल का डिफेंड किया। ये एक लंबरजैक मैच था, जिसमें रिंग के बाहर स्मैकडाउन रोस्टर की काफी सारी महिला रैसलर्स मौजूद थीं। इन लंबरजैक्स का काम रिंग से बाहर आने वाले सुपरस्टार को फिर से अंदर भेजना होता है। मैच जीतने के बाद बाद शार्लेट ने ट्विटर पर पूरे रोस्टर को चैलेंज कर दिया है। मैच जीत के बाद शार्लेट ने लिखा, "मैं किसी भी कम्पीटीटर से क्रेडिट नहीं लेना चाहूंगी। ये सिर्फ एक टाइटल डिफेंस नहीं था बल्कि ग्राउंड पर झंडे गाड़ने के समान था। लॉकर रूम में कोई है, जो मुझे चुनौती दे। आइए मैं तैयार हूं।
क्लैश ऑफ चैंपियंस के खत्म होने के बाद विमेंस चैंपियन शार्लेट 'टॉकिंग स्मैक' शो पर भी नजर आईं। शार्लेट ने यहां रैने यंग और दूसरे होस्ट के कई सवालों का जवाब दिया। शार्लेट ने बताया कि वो मैच में हमेशा अपना 110 प्रतिशत देती हैं और सबको अपना प्रतिद्वंदी मानती हैं। अगले साल की तैयारियों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि वो ऐसी स्टार बनना चाहती हैं, जिसकी वजह से लोग पीपीवी की टिकटें खरीदें। आपको बता दें कि इस लंबरजैक मैच के दौरान जितना एक्शन रिंग के अंदर देखने को मिला, उसके कहीं ज्यादा एक्शन रिंग के बाहर लंबरजैक्स के बीच देखने को मिला। लंबरजैक्स के रूप में टैमिना स्नूका, रायट स्कवॉड, नेओमी, कार्मेला, लाना मौजूद थीं। मैच में कई पल आए, जब लंबरजैक्स आपस में ही भिड़ गए और एक दूसरे को बुरी तरह से मारने लगे। शार्लेट ने नटालिया के शार्पशूटर को फिगर 8 में तब्दील कर उन्हें टैप करवाकर मैच को अपने नाम किया।