WWE के पिछले 11 महीने काफी शानदार रहे हैं। फैंस को पिछले 11 महीनों में कई अच्छे पीपीवी देखने को मिली है। अब WWE की नजरें साल के आखिरी पीपीवी क्लैश ऑफ चैंपियंस पर जा टिकी हैं। ये स्मैकडाउन का पीपीवी होगा। WWE ने पहले ही जिंदर महल और एजे स्टाइल्स के बीच चैंपियनशिप मैच का एलान किया था। अब कंपनी ने इस पीपीवी के लिए 3 अन्य मैचों का एलान कर दिया है। क्लैश ऑफ चैंपियंस WWE का वो पीपीवी होता है, जिसमें सभी शो के दौरान सभी चैंपियनशिप्स को डिफेंड किया जाता है। WWE के ज्यादातर पीपीवी में चैंपियशिप डिफेंड की जाती हैं, लेकिन उनमें जरूरी नहीं होता है कि हर टाइटल को डिफेंड कराया जाए। सर्वाइवर सीरीज़ से पहले जिंदर महल को इंग्लैंड में हुए स्मैकडाउन लाइव के दौरान चैंपियनशिप गंवानी पड़ी। जिंदर महल ने अपना टाइटल रीमैच क्लॉज ले लिया और वो अब एजे स्टाइल्स के साथ WWE टाइटल के लिए मैच लड़ेंगे। WWE ने 3 अन्य टाइटल मैचों का एलान कर दिया है। बैरन कॉर्बिन यूएस चैंपियनशिप को बॉबी रूड और डॉल्फ जिगलर के खिलाफ ट्रिपल थ्रैट मैच में डिफेंड करेंगे। बॉबी रूड के डैब्यू के बाद से ही वो जिगलर के साथ दुश्मनी निभा रहे हैं। वहीं बैरन पिछले कुछ समय में शिंस्के नाकामुरा और सिन कारा के खिलाफ लड़ते हुए नजर आए हैं। विमेंस चैंपियनशिप के लिए शार्लेट फ्लेयर का सामना नटालिया के साथ होगा। नटालिया को हराकर ही शार्लेट ने विमेंट टाइटल अपने नाम किया था। स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए द उसोज़ का सामना द न्यू डे और शैल्टन बैंजामिन, चैड गेबल की जोड़ी के साथ ट्रिपल थ्रैट मैच में होगा। WWE क्लैश ऑफ चैंपियंंस पीपीवी 17 दिसंबर (भारत में 18 दिसंबर) को मैसाचुसेट्स में होगा। क्लैश ऑफ चैंपियंस में स्मैकडाउन की सभी चैंपियनशिप को डिफेेंड किया जाएगा।