कोर्ट में केस की सुनवाई के दौरान बुरी तरह रो पड़ा पूर्व चैंपियन सीएम पंक

Ankit

WWE के डॉक्टर क्रिस एमन द्वारा सीएम पंक और कोल्ट कबाना पर किए गए मानहानि केस की सुनवाई शुक्रवार को भी हुई। इस दौरान सीएम पंक ने खुद को कई बार डिफेंड किया।इस दौरान पंक से जब 2014 की रॉयल रंबल के बारे में पूछा गया तो वो फूट-फूट कर रोने लगे। WWE को छोड़ने के बाद सीएम पंस ने कोल्ट कबाना आर्ट ऑफ रैसलिंग पोडकास्ट में कई मुद्दों पर बात की।इस दौरान पंक ने बताया कि डॉक्टर क्रिस एमन ने किस तरह उनके साथ बर्ताव किया था। क्रिस एमन पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने सही तरीके से पंक का इलाज नहीं किया। पंक ने कहा कि कंपनी के डॉक्टर्स ने MRSA इंफेक्शन को सही से ट्रीट नहीं किया और वो चोटिल होने के बाद भी काफी समय तक WWE के लिए लड़ते रहे। अब पंक की UFC की अगली फाइट UFC 225 के लिए तय की गई है लेकिन उनके पास अपने कोर्ट केस के कारण ज्यादा वक्त ट्रेनिंग के लिए नहीं मिल रहा है। मंगलवार को पहली बार इस केस की सुनवाई कोल्ट कबाना में हुई थी। पंक ने कोर्ट में खुद को डिफेंड किया और WWE में हुए हर हादसे की जानकारी दी। पंक ने साल 2014 की रॉयल रंबल का किस्सा उठाया। उन्होंने बताया कि जब कोफी किंगस्टन ने उन्हें क्लोथलाइन मैच के दौरान मारी थी तब वो चोटिल हुए थे। लेकिन कोफी के लिए कोई नाराजगी नहीं है, उन्होंने कहा कि ये सब मैच के दौरान होता रहता है। उसके बाद पंक ने कहा कि उन्होंने कैमरा मैन को बोला कि डॉक्टर क्रिस एमन को बुलाया जाए। जैसे ही डॉक्टर वहां पहुंचे और पंक ने उन्हें बताया कि क्या हुआ है, तब डॉक्टर्स ने उनकी मदद नहीं की और उसी हाल में छोड़कर वहां से चले गए। जिसके बाद पंक को मिड कार्ड के लिए जाना पड़ा। इस दौरान पंक रंबल मैच की बात बताते हुए फूट फूट कर रोने लगे और कहा कि 2014 में लिया उनके प्रति फैसला काफी गलत था।

साल 2014 के रॉयल रम्बल पीपीवी के बाद ही सीएम पंक WWE छोड़कर चले गए थे और पंक, एजे ली की शादी वाले दिन WWE ने उन्हें कंपनी से ऑफिशियली निकाल दिया था। WWE के फैंस आज भी सीएम पंक के चैंट्स करते रहते हैं। अब देखना होगा कि इस केस में क्या फैसला आता है।
Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now